सार
पीएम मोदी की मां हीरा बेन का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। बता दें कि अहमदाबाद के युवा मेहता इंस्टीट्यूट आफ कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में हीराबा ने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर यूपी के तमाम बड़े नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। बता दें कि अहमदाबाद के युवा मेहता इंस्टीट्यूट आफ कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में हीराबेन ने अंतिम सांस ली। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस दुखद समाचार की जानकारी दी। जिसके बाद UP समेत देशभर के सभी नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी नेताओं समेत तमाम दल के नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम दलों के नेताओं ने ट्वीट किया है।
सीएम योगी बोले- बेटे के लिए मां पूरी दुनिया
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि 'एक बेटे के लिए मां पूरी दुनिया होती है।' बेटे के लिए मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता हीरा बा का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी किया ट्वीट
वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी की मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पीएम मोदी की जीवनदात्री माता के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। पूजनीय माता की आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें और स्वजनों को संबल प्रदान करें। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।
मायावती ने ट्वीट कर जताया दुख
इसके अलावा बसपा प्रमुख मायावती ने भी हीरा बा के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार को लिए मेरी गहरी संवेदना हैं। उन्हें और उनके सभी चाहने वालों को भगवान इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि।
निकाय चुनाव: OBC आरक्षण पर फैसले के बाद पक्ष विपक्ष में खिंची तलवारें, बयानबाजी जारी