सार

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिसके बाद उम्मीदवार 24 जुलाई 2022 तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि आयोग ने हाल ही में नोटिस जारी कर लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित कराने की जानकारी दी थी। जिसके बाद अब आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। ये भी जान लें कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई के दिन होना है और इसी दिन तक अब ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है। बिना शुल्क के कैंडिडेट्स को प्रवेश-पत्र नहीं मिलेगा।

फॉर्म के लिए देना होगा इतना शुल्क
यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना है। जबकि एससी और एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 80 रुपए तय किया गया है। बिना शुल्क के प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा और प्रवेश पत्र के बिना कैंडिडेट्स परीक्षा नहीं दे सकते है। एडमिट कार्ड रिलीज की सूचना अलग से आधिकारिक वेबसाइट – upsssc.gov.in पर दी जाएगी।

आयोग ने दी एक अहम जानकारी
लेखपाल की आवेदन की डेट को बढ़ाने के बाद आयोग ने आवेदन शुल्क की डेट बढ़ाने की नोटिस में यह भी बताया है कि 'उम्मीदवार शुल्क भरने के बाद परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिसकी सूचना पृथक से साझा की जाएगी। बताते चलें कि लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित है। हांलाकि एससी, एसटी वर्ग के लिए यह ₹80 है।

इतने कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा 
यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 2,47,667 कैंडिडेट्स को चुना गया है। पहले प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 05 मई को जारी हुआ था। चुने कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी है।

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल