सार

यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड के समिट बिल्डिंग स्थित अनप्ल्गड बार के गेट पर दो युवतियां आपस में भिड़ गईं। इस बीच वहां पहुंचे एक युवक ने बीच-बचाव की कोशिश की तो दोनों ने उसे ही पीट दिया। कैफे के बाहर शोरशराबा सुनकर सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे तो युवक को बाहर निकाला।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियां आपस में भिड़ गई। लेकिन एक युवक ने दोनों के बीच बचाव की कोशिश को तो दोनों से उसे ही पीट दिया। शहर के विभूतिखंड के समिट बिल्डिंग स्थित अनप्ल्ग्ड बार के गेट पर दो युवतियां आपस में भिड़ं गई। तभी वहां पहुंचे एक युवक ने समझाने की कोशिश की तो दोनों ने उसे ही पीट दिया। बार के बाहर शोर शराबा सुनकर आए सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और युवक को बाहर निकाला। हालांकि मामले में पुलिस ने दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल वीडियो के आधार पर युवतियों की हुई पहचान
युवतियां द्वारा इस हरकत को किसी ने उस समय मोबाइल में कैद कर लिया होगा और शुक्रवार की देर रात वायरल कर दिया। उसमें युवती-युवक को सैंडल और लात घूंसे से मारती दिखाई दे रही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद घटना का संज्ञान लिया गया। इस घटना के समय पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली थी। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर युवक-युवतियों की पहचान की गई है। इतना ही नहीं बार में बाउंसरों से पूछताछ में भी मामले का पता लगा था।

शहर में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं आ चुकी सामने
फिलहाल युवतियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसे मामले सामने आते रहते है। राजधानी में भी यह कोई पहला मामला नहीं है।  समिट बिल्डिंग में आए दिन नशे में युवक-युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित की गई है। इसके बाद भी पुलिस को घटना के बारे में पता नहीं लग सका। बता दें कि समिट बिल्डिंग में पिछले दो महीने में एक दर्जन से अधिक मारपीट व हंगामे की घटनाएं सामने आ चुकी है। कुछ में तो मामले दर्ज भी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

हाथरस: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद SP विकास वैद्य पर गिरी गाज, देवेश पांडे को मिली जिम्मेदारी