सार
यूपी में लगातार तेज हो रही ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार गुरुवार से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं, जिसकी वजह से रोजाना कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं। साथ ही लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले एक हफ्ते तक राजधानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लखनऊ के जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है।
31 दिसंबर तक लागू रहेंगे जिलाधिकारी का आदेश
प्रदेश में लगातार तेज हो रही ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब गुरुवार से सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व समस्त बोर्ड के स्कूलों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों को शहर के सभी स्कूलों को जानकारी भेज दी गई है।
इन जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट
इससे पहले राज्य के गाजियाबाद और अमेठी में भी जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सभी स्कूलों को खोने के समय में बदलाव किया है। जहां गाजियाबाद में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे और अमेठी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कौशाम्बी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर, नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, पीलीभीत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली के आस-पास घाना कोहरा छाया रहेगा।
पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, CBI सामने लाया फर्जी एनकाउंटर का हैरान करने वाला सच
लखनऊ में कई व्यापारियों के यहां आयकर की छापेमारी जारी, दिल्ली से पहुंची टीम खंगाल रहीं दस्तावेज
BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी