सार
यूपी चुनाव से पहले AIMIM की घोषित प्रत्याशी और बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने चुनावी मैदान छोड़ दिया है। नामांकन न किए जाने के बाद उनके चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया। अतीक खुद जेल में हैं और उनके दोनों बेटे फरार हैं।
प्रयागराज: यूपी में प्रयागराज शहर का पश्चिमी क्षेत्र माफिया अतीक अहमद का गढ़ माना जाता है। यूपी चुनाव हो और बाहुबली अतीक अहमद या उनका समर्थित प्रत्याशी चुनाव न लड़े यह लगभग असंभव माना जाता है। अतीक प्रयागराज पश्चिम से 1989 में निर्दलीय चुनाव जीत कर आए थे। इसके बाद से वह यहां सपा, अपना दल के टिकट पर भी चुनाव जीते। जब अतीक फूलपुर से सांसद बने तो उन्होंने इस सीट पर भाई अशरफ को चुनाव लड़वाया। वर्ष 1989 से 2017 तक अतीक या उनके परिवार के लोग यहां से चुनाव लड़ते रहे। हालांकि यह पहला चुनाव ऐसा है जब अतीक या उनके परिवार का कोई भी सदस्य यहां से चुनाव नहीं लड़ रहा है।
शाइस्ता ने उम्मीदवार घोषित होने के बाद छोड़ा मैदान
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने AIMIM की सदस्यता ली थी। पिछले वर्ष ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने शाइस्ता परवीन को पश्चिमी सीट से उम्मीदवार भी घोषित किया था। हालांकि उनके चुनाव लड़ने पर मंगलवार को विराम लग गया। उन्होंने नामांकन ही दाखिल नहीं किया। चर्चा है कि अतीक जेल में हैं और उनके दोनों बेटे फरार है। लिहाजा शाइस्ता ने भी चुनावी मैदान छोड़ दिया।
उम्मीदवार घोषित होने के बाद स्थितियां बदली और बीते वर्ष के अंत तक अतीक शाइस्ता के बेटे अली पर भी मुकदमा दर्ज हो गया। जिसके बाद से वह भी फरार है। इस अवधि के दौरान भी AIMIM के मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद लगातार यह कहते रहें कि शाइस्ता चुनाव लडे़ंगी। हालांकि अंतिम दिन तक शाइस्ता ने नामांकन ही नहीं किया।
माना जा रहा है कि माफिया और फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद की विरासत खत्म हो चुकी है। जिस तरह से भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाया उसके बाद उनकी अवैध संपत्ति और तमाम अवैध कमाई जरिए भी खत्म हो चुके हैं। हालांकि अतीक की पत्नी का इस तरह से मैदान छोड़कर जाना सभी की समझ से परे है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी