सार
मैनपुरी में अग्निवीर बनने की तैयारी में जुटी एक युवती की मौत का मामला सामने आया। युवती की मौत उस दौरान हुई जब वह दौड़ने की प्रैग्टिस के लिए गई हुई थी। परिजनों ने मामले में किसी कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है।
मैनपुरी: घिरोर के गांव अलालपुर निवासी युवती की मौत का मामला सामने आया है। युवती रविवार की सुबह सेना में भर्ती के लिए दौड़ लगाने गई थी। वहां पर अचानक ही वह बेहोश होकर रास्ते में गिर गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव अलालपुर की रहने वाले सुरेश चौहान की 18 वर्षीय बेटी श्वेता चौहान अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की तैयारी कर रही थी। वह रोजाना की तरह ही रविवार को सुबह दौड़ लगाने के लिए घिरोर बाईपास मार्ग पर पहुंची। यहां दौड़ लगाने के दौरान ही वह अचानक से बेहोश होकर गिर गई। मामले की जानकारी लगते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। श्वेता घर में बड़ी थी और उसके अलावा घर में एक छोटी बहन और भाई और भी है।
अग्निवीर बनने की चल रही थी तैयारी
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि श्वेता पढ़ने में काफी तेज थी। वह पढ़ाई के साथ में ही अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए भी तैयारी में लगी हुई थी। वह रोज सुबह ही दौड़ लगाने के लिए घिरोर बाईपास मार्ग पर जाती थी और रविवार को भी वह वहीं पर दौड़ की प्रैक्टिस के लिए गई थी। हालांकि दौड़ते हुए पता नहीं क्या हुआ जो वह अचानक से गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कि घर के अन्य बच्चे भी श्वेता को देखकर ही पढ़ाई में लगन लगाते थे। हालांकि इस तरह असमय श्वेता की मौत के बाद वह भी दुख में पूरी तरह से डूबे हैं।