सार

अमेठी में शराब के शौकीनों ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए शराब की जमकर खरीददारी की है। शहरवासियों ने पिछले सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मई और जून में शादियों की वजह से बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

अमेठी: उत्तर प्रदेश के जिले अमेठी ने नए कारनामें में अपना नाम बना लिया है। शहर में शराब के शौकीनों ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए है। गांव से लेकर शहर तक बारात में डीजे की धुन पर मस्त होकर नाचने वाले शौकीनों ने इस बार शादियों के सीजन यानी दो महीनों में 35 करोड़ रुपए से अधिक की शराब गटकी है। ऐसा होने से आबकारी विभाग की तो मौज हो गई। जिस प्रकार कोरोना काल के बंद शराब की दुकानी खुली तो लोगों की भीड़ ने तब रिकॉर्ड तोड़े थे तो एक बार फिर राज्य के अमेठी जिले ने अपना नाम बनाया है।

शराब के शौकीनों ने जमकर की खरीददारी
आबकारी विभाग ने मई महीने में बियर की बिक्री वाले राज्य में टॉप जिलों में तीसरे नंबर पर आ गया। मई और जून के महीने में जबरजस्त गर्मी का प्रकोप रहा लेकिन शराब की तासीर ने लोगों की जेब को ठंडा करने का काम किया। यानी शराब के शौकीनों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जमकर शराब की खरीददारी की। इसकी सबसे बड़ी वजह शादी का सीजन रही है। क्योंकि अकेले इस समय में 19 करोड़ रुपए की बिक्री हुई, जबकि जून महीने में साढ़े 16 करोड़ी की बिक्री हुई। मई-जून मिलाकर 4 लाख 88 हजार लीटर बीयर की बिक्री हुई है। सबसे ज्यादा बिक्री बीयर की रही।

सर्वाधिक राजस्व वाले जिलों की श्रेणी में किया खड़ा
वहीं देसी शराब के शौकीनों की संख्या भी कम नहीं रही। जारी आंकड़ों के मुताबिक दो महीने के अंदर साढ़े सात लाख लीटर से अधिक देसी शराब की बिक्री हुई है। वहीं अंग्रेजी शराब दो लाख बीस हजार लीटर बिकी है। इस बिक्री ने जिले को सर्वाधिक राजस्व वाले जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। इस साल मई के मुकाबले जून महीने में अंग्रेजी शराब तुलनात्मक रूप में कम बिकी है। बीते साल की तुलना में इस साल जून के महीने में अंग्रेजी शराब की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। साल 2021 के जून महीने में जहां एक लाख दो हजार लीटर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई थी। वहीं साल 2022 में जून के महीने में 99136 लीटर अंग्रेजी शराब बिकी।

रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री पर बोले अधिकारी
शहर के जिला आबकारी अधिकारी आर. के. वर्मा ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ जिले में लगातार प्रवर्तन काम चलाया जा रहा है। विभाग की कार्यवाही का सकारात्मक प्रभाव सरकारी ठेकों पर होने वाली शराब की बिक्री पर पड़ा है। इसी कारणवश उम्मीद से अधिक राजस्व जुटाया गया है। अब तक जून माह में यहां शराब की सर्वाधिक बिक्री रही है। वहीं मई 2022 में अमेठी में हुई बीयर की बिक्री प्रदेश में तीसरे नंबर पर थी। शराब की बिक्री उस दौरान भी बढ़ी थी जब कोरोनाकाल में शराब की दुकानों को खोला गया था। घंटों-घंटों तक लाइन में खड़े होकर लोगों ने प्यास बुझाई थी।

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: नए ग्रामीण संपर्क मार्गों का लक्ष्य पार, नहीं पूरा हो सका पुलों के निर्माण का शतक

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन: चार लाख लोगों के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा, 16 हजार करोड़ की हुई मदद

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे