सार

थाना नगला खंगर क्षेत्र में डिवाइडर से टकराई इंजीनियर की इनोवा कार। तीन लोगों की मौके पर ही मौत। घायल बेटी को सैफई के अस्पताल में कराया गया भर्ती। मृतक की गाड़ी से 33 लाख 94 हजार 335 रुपए का मिला कैश। 

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। विगत छह माह के अंदर करीब एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं और बहुत लोग मौत के शिकार हो चुके हैं। हादसों की वजह, ओवर स्पीड बताई जाती है। एक्सप्रेस-वे पर एक और एक्सीडेंट का मामला सामने आया है जिसमें लखनऊ की ओर जा रही एक कार का एक्सीडेंट हो गया। कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में इंजीनियर पति समेत पत्नी और बेटे की मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी से पुलिस को 33 लाख 94 हजार 335  कैश भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति संभाली।


घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी को ड्राइव कर रहे रतन प्रकाश, उनकी पत्नी शिल्पी और बेटे रित्विक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बेटी राखी बुरी तरह घायल अवस्था में पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे सैफई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है।