सार
मथुरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीर एक बार फिर से सामने आई है। यहां एक मरीज को काफी देर तक इलाज नहीं मिल सका। इसके बाद स्वीपर उसे एंबुलेंस में पट्टी बांधता नजर आया।
निर्मल राजपूत
मथुरा: जनपद के थाना राया क्षेत्र के सादाबाद रोड स्थित गांव मदेम के समीप देर शाम बाइकों में भिड़ंत होने से एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया पर लायी। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही की तस्वीरें देखी गई। जहां लगभग आधा घंटा तक मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे इस दौरान न तो मरीजों को रेफर किया गया। इस बीच उनका उचित इलाज भी नहीं किया गया। यहां अस्पताल में स्वीपर रामू घायलों को पट्टी बांधता दिखाई दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से घायलों को एम्बुलेंस में चढ़ाया। करीब आधे घंटे बाद बमुश्किल मरीजों को अस्पताल से रेफर किया गया।
4 लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल
बता दें कि विक्रम पुत्र जसवंत, राजकुमार पुत्र प्रसाद एवं कुंती पत्नी सुरेश निवासी करसोरा थाना सादाबाद राया से लड़का देख कर लौट रहे थे। इसी दौरान सारस मदेम के समीप उनकी बाइक सतीश पुत्र भगवती प्रसाद निवासी बिचपुरी की बाइक से टकरा गई और इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल परिसर में घायलों की चीख-पुकार सुन काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। अस्पताल में शाम के समय शराबियों का जमावड़ा भी देखने को मिलता है।
कई बार उठ चुके हैं स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाली के सवाल
गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी है। लगातार सामने आ रही उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से सामने आ रही है। मथुरा में भी जब घायल इलाज के लिए पहुंचा तो स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही उजागर हुई। किसी तरह से मरीज को वहां से हायर सेंटर रेफर किया गया।
दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा- चुप नहीं बैठूंगी
आजम खान ने सीतापुर जेल को बताया 'सुसाइड जेल' तो डीजी आनंद कुमार ने दिया करारा जवाब
माननीयों में भी दिख रहा बुलडोजर का खौफ, अमरोहा सपा विधायक ने नोटिस चस्पा होने बाद उठाया बड़ा कदम
कानपुर हिंसा का मास्टर माइंड उगल रहा बड़े-बड़े राज, पुलिस ने 8 बिल्डरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा