सार
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना जोर लगा रही है। इसी बीच बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी इलेक्शन की तैयारियां शुरू कर दी है। मायावती ने मंगलवार को भाजपा सरकार और देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने मंगलवार को अतिपिछड़ा वर्ग, मुस्लिम समाज और जाट समुदाय के पार्टी के नेताओं की बड़ी बैठक लखनऊ में बुलाई है। इस बैठक में मायावती( mayawati) ने कई नेताओं को अपने-अपने समाज के लिए रिजर्व सीटों(reserved seats) पर पार्टी का आधार मजबूत करने का जिम्मा सौंप दिया है। इसके बाद मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी 403 सीटों पर यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ेगी। इसके साथ मायावती ने कहा इस बार अगर उन्हें सत्ता मिलती है, तो वे सभी वर्गों का ध्यान रखेंगी।
सरकार नहीं करवा रही जातिगत जनगणना- मायावती
इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को आरक्षण बाबा साहेब की देन है, लेकिन यूपी में आरक्षण को प्रभावहीन करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि केंद्र सरकार भी जातिगत जनगणना नहीं करवा रही है। मायावती ने भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
आरक्षण को प्रभावहीन बनाने का प्रयास
मायावती ने कहा कि यह दुख की बात है कि केंद्र में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाले रखा, जिसे बाद में बीएसपी ने काफी प्रयास करके वीपी सिंह सरकार से लागू करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकारें नए-नए नियम-कानून और कोर्ट-कचहरी के जरिए आरक्षण को प्रभावहीन बनाने के प्रयास में जुटी रहती हैं। इसके साथ ही दलितों-आदिवासियों के साथ जुल्म ज्यादती भी खत्म नहीं हुई है। बसपा ओबीसी समाज की जातीय जनगणना की मांग से पूरी तरह सहमत है, जिसे केंद्र सरकार नज़रअंदाज करती आ रही है।