सार

एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी आकर विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। इसके बाद से लगातार योगी सरकार व केंद्र सरकार पर हमले बाजी शुरू हो गयी। इसी बीच मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि ताबड़तोड़ घोषणाएं, शिलान्यास और आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन करने से किसी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है।

लखनऊ: 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने काशी दौरे पर आकर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन किया। जिसके बाद से लगातार कई विपक्षी नेताओं की ओर से कॉरिडोर लोकार्पण पर सवाल खड़ा करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) और योगी सरकार (Yogi Government ) पर निशाना साधा जाने लगा। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की अध्यक्ष मायावती (mayawati) ने मंगलवार को केंद्र और राज्य की योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहा कि ताबड़तोड़ घोषणाएं, शिलान्यास और आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन करने से किसी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है।

 उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी (samajwadi party) को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी पार्टियों के निष्काषित व स्वार्थी किस्म के लोगों को शामिल करने से कोई पार्टी मजबूत नहीं होती। मायावती ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के 100 वर्ष पूरे होने पर पार्टी को बधाई दी। 

'अधूरे कामों का उद्घाटन करने से नहीं बढ़ेगा जनाधार'
मायावती ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चुनाव घोषित होने से कुछ समय पहले केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा ताबड़तोड़ घोषणाएं, शिलान्यास व आधे-अधूरे कार्यों के उद्घाटन से भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है। राज्य की जनता अब यह अच्छी तरह से समझ चुकी है। मैं प्रदेश की जनता को ऐसे सभी हथकंडों से सावधान रहने की अपील करती हूं।’ 

अकाली दल के 100 वर्ष पूरे होने पर मायावती ने दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मीडिया के एक वर्ग द्वारा जनता के सामने यह सब हर दिन इसे ऐसे दर्शाया जाता है जैसे यह कोई बड़ी घटना हो और जनता प्रभावित हो जाये।’ हाल में बसपा से निष्काषित पूर्वांचल के विधायक सहित ब्राह्मण समुदाय के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की थी। परोक्ष रूप से मायावती का निशाना इन्हीं नेताओं की तरफ था। मायावती ने पंजाब में शिअद के 100 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश में कम ही ऐसी पार्टियां हैं जिन्होंने 100 वर्षों से अधिक लोगों की सेवा की है। उनमें से शिअद भारत की पुरानी क्षेत्रीय पार्टी है, जो 100 वर्षों से पंजाब की जनता के लिये निरंतर संघर्ष करती रही है और अभी भी कर रही है।

पंजाब का मेरे हृदय में रहा विशेष स्थान- मायावती
मायावती ने कहा, ‘पंजाब का मेरे ह्रदय में विशेष स्थान रहा है। दशकों से बसपा व पंजाब के लोगों के मजबूत रिश्ते रहे हैं। पंजाब बसपा के संस्थापक काशीराम जी की जन्मभूमि होने के साथ-साथ वह महान भूमि भी हैं, जहां से उन्होंने बहुजन समाज के उत्थान के लिये काफी संघर्ष किया।’ गौरतलब है कि पंजाब में अगले वर्ष की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और शिअद ने गठबंधन किया है।