सार

यूपी के मेरठ जिले में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता की सौतेली बेटी ने प्रेमी संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पांच दिनों से लापता मृतक के घरवालों ने पुलिस से शिकायत भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता को बेटी ने अपना रास्ता साफ करने के लिए मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं युवती ने पिता के शव को आधा घंटे तक चारपाई पर छोड़ दिया। उसके बाद घर में भूसे के कोठे में दबा दिया। इतना ही नहीं लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर शव को भूसे से निकालकर जंगल में ट्यूवेल के पास मिट्टी में दबा दिया। पांच दिनों से मृतक लापता था, इसको लेकर घरवालों ने दो नवंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से लापता युवक की तलाश कर रही थी।

किसान को सौतेली बेटी और नौकर के रिश्ते को लेकर शक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बहसूमा थाना क्षेत्र के रहावती गांव का है। यहां के निवासी सतवंत सिंह( 42) किसान अपने परिवार के साथ रहते थे। 12 साल पहले मृतक किसान ने जस्सो नाम की महिला से शादी की थी। यह महिला की दूसरी शादी थी। उसका एक बेटा व एक बेटी हैं और दोनों ही बच्चे पहले पति से हैं। पड़ोसी गांव अस्सा का आशीष कश्यप (25) किसान के घर पर नौकरी करता था और उसको सात हजार रुपए महीना के पैसा देता था। किसान की सौतेली बेटी सिमरन उर्फ शबरन (20) के  चार साल पहले घर पर नौकरी करने वाले आशीष से अवैध सबंध हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसान को शक हो गया कि बेटी और नौकर के बीच अवैध संबंध हैं।

15 दिन पहले किसान ने बेटी और नौकर को देखा था साथ
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले किसान ने अपनी सौतेली बेटी सिमरने को नौकर आशीष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसने नौकर से कहा था कि अब तू अपने घर चला जा। किसान की इस बात की वजह से सौतेली बेटी और नौकर को शक हुआ कि उनके साथ कुछ गलत हो सकता है। इस वजह से उसने पांच दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर पिता का रात में गला दबाकर मार डाला। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि सौतेली बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर किसान की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने आगे बताया कि परिवार के द्वारा किसान के गुम होना बताया गया था पर गांव के लोगों को शक हुआ। उसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तब यह खुलासा हुआ। मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

गाजियाबाद में सड़क पर पढ़ी गई नमाज, फोटो देख हिंदू संगठन ने पुलिस से की शिकायत, शुरू हुई जांच