सार
यूपी के मेरठ में एलएलबी छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा जिम में वर्कआउट के बीच गिर गई थी। जिसके बाद जिम संचालक छात्रा को होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल कर रहा था।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में LLB की छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि दुष्कर्म के बाद आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी जिम संचालक भरत यादव और उसके भाई राजीव उर्फ टीटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। बता दें कि शास्त्रीनगर निवासी अनुसूचित जाति की छात्रा द पंपिंग जोन जिम जाती थी। बीते 12 अक्टूबर को वह एक्सरसाइज करते समय गिर गई थी। इसके बाद जयदेवी नगर में रहने वाले भरत यादव छात्रा को लेकर तेजगढ़ी चौराहा स्थित होटल मैग्नम में ले गया। छात्रा के पिता ने बताया कि ये होटल भरत के भाई राजीव उर्फ टीटू का है।
आरोपी भाइयों ने छात्रा से किया दुष्कर्म
इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। बेहोश होन के बाद दोनों आरोपी भाइयों ने छात्रा से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। वहीं आरोपियों ने छात्रा को धमकाते हुए कहा कि जब भी वह उसे बुलाएंगे तो पीड़िता को उनके पास आना पड़ेगा। छात्रा ने जिम जाना बंद कर दिया तो आरोपी भरत ने बीते 2 नवंबर को छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो घरवालों ने थाने में मामले की तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद छात्रो डिप्रेशन में चली गई। छात्रा के घरवालों ने बताया कि वह भरत को अंकल कहती थी और विश्वास कर उसके साथ होटल गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत 15 दिनों तक छात्रा को ब्लैकमेल कर जिम बुलाता रहा। जिसके चलते छात्रा डिप्रेशन में चली गई और उसने जिन जाना बंद कर दिया। मेडिकल पुलिस ने जिम और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी ली है। पुलिस ने बताया कि होटल में छात्रा को लाने के फुटेज मिले हैं। वहीं छात्रा के मोबाइल से भी मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही आरोपी भरत के मोबाइल में भी छात्रा की फोटो मिली है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह पहले से भरत यादव को जानते थे। उनके बीच लंबे समय से दोस्ती थी। आरोपी भरत ने ही बेटी को जिम भेजने की सलाह दी थी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है।