सार
यूपी के मेरठ में भरी बस में छात्रा को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पूछताछ के बाद खौफनाक सच सामने आया। आरोपी ने इस घटना को बदला लेने के लिए अंजाम दिया।
मेरठ: 60 यात्रियों से भरी एक बस में छात्रा को गोली मारने वाले किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में जब किशोर से पूछताछ की तो हैरान रह गई। उसके द्वारा बताया गया कि यू-ट्यूब पर दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड का वीडियो 8-10 बार देखा। उसके बाद ही उसने छात्रा की हत्या की पूरी योजना बनाई। उसका पूरा प्लान छात्रा की कनपटी पर गोली मारने का था, लेकिन इसी बीच उसका निशाना चूक गया। मारी गई गोली कंधे पर लगने के बाद वह अंदर की ओर धंस गई। पुलिस ने इस मामले में तमंचा देने वाले फलावदा के सोनू को पकड़ लिया है।
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर मारी गोली
आपको बता दें कि जिस बस से सवार होकर छात्रा वापस आ रही थी उसमें 60 यात्री सवार थे। मवाना से तकरीबन 5 किमी दूर निलोहा तिराहे पर यात्री उतारने के लिए रुकी। इसी बीच बस के पीछे के दरवाजे से चढ़कर निलोहा के रहने वाले किशोर ने तमंचे से छात्रा को गोली मार दी। इसके बाद वह बड़े आराम से तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसे कक्षा दस में पढ़ाई के दौरान ही प्रेम हो गया था। छात्रा से वह कई बार फोन पर बातचीत भी कर चुका था। तकरीबन 20 दिन पहले उसने शादी का प्रस्ताव रखा और बातचीत बंद हो गई। उसके बाद उसने छात्रा से बदला लेने का मन बना लिया।
यूट्यूब पर वीडियो देख बनाई पूरी प्लानिंग
आरोपी ने बताया कि उसने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कई वीडियो यूट्यूब पर देखे और बदला लेने की पूरी प्लानिंग तैयार की। इसके बाद ही उसने छात्रा की हत्या का प्लान बनाया। चाकू को लेकर आ रही समस्या के बाद उसने दोस्त सोनू से तमंचा लिया। आरोप है कि पुलिस इस मामले में तमंचा देने वाले सोनू को बचा रही है। वहीं इस ममामले को लेकर अजय कुमार का कहना है कि सोनू को पूछताछ के लिए लाया गया था। हालांकि इस मामले में उसका कोई कसूर नहीं था। सोनू ने ही तमंचा दिया था। एसएसपी का दावा है कि सोनू को भी जेल भेजा जाएगा।
अलीगढ़ में हुई टॉमी और जैली की शादी, दोनों ने एक साथ लिए सात फेरे