सार
पश्चिमी यूपी के एक गिरोह का पर्दाफाश मेरठ पुलिस ने किया है। यह गिरोह शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था। शादी के लिए नकली दुल्हन ही नहीं नकली रिश्तेदार तक का इंतजाम गिरोह के पास में था।
मेरठ: अगर अभी तक आपकी शादी नहीं हुई है और आप करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन दिनों शादी के नाम पर ठगी के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पश्चिमी यूपी में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो मैरिज ब्यूरो के नाम पर ठगी का धंधा चला रहा है। यहां जैसे ही लोग शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए मैरिज ब्यूरो पहुंचते हैं वैसे ही वह इस गैंग के चक्रव्यूह में फंस जाते हैं। पुलिस ने नकली दुल्हन, नकली रिश्तेदार, नकली शादी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया है।
फर्जी मैरिज ब्यूरो पर छापेमारी के बाद उड़े होश
मेरठ में थाना मेडिकल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फर्जी मैरिज ब्यूरो में छापेमारी की। यहां से ठगी करने वाली 10 युवतियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग शादी के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लिए 8 हजार रुपए का शुल्क वसूलते थे। शादी के लिए न केवल नकली दुल्हन बल्कि नकली रिश्तेदार भी तैयार रहते थे। पुलिस की गिरफ्त में आईं सभी लड़किया शादी-विवाह मैरिज ब्यूरो में काम करती हैं। जैसे ही कोई परिवार इनके झांसे में फंसता तो नकली दुल्हन को दिखाकर उसकी डिमांड रखी जाती। इसके बाद समय के साथ डिमांड बढ़ती रहती और शादी का नंबर आने तक लोग लाखों गवां बैठते। इस बीच दुल्हन मौका पाकर रिश्ता तोड़कर फरार हो जाती और मैरिज ब्यूरो भी अपना पल्ला झाड़ लेता।
3 परिवारों की शिकायत के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस
इस पूरे खेल में शादी की चाह रहने वाले युवक और उसके परिवार का नुकसान होगा और वह ठगी का शिकार हो जाते। बाद में इज्जत की वजह से वह कोई भी शिकायत नहीं करते। लिहाजा इन लोगों का धंधा ऐसे ही चलता रहता था। लेकिन मेरठ के तीन परिवारों ने जब इन मैरिज ब्यूरो के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस इस गिरोह तक पहुंच सकी। इसके बाद पूरे गैंग का पर्दाफाश किया गया।