सार

यूपी के आगरा एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा होने से लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक और उनके कार ड्राइवर की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। परिजन समेत कर्मचारी में कोहराम मच गया। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा लखनऊ से वापस लौटने के दौरान उन्नाव कट के पास हुआ है। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन मंगलवार की सुबह तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में लावड़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, लिपिक व स्वच्छ भारत मिशन के टीसी थे। ऐसा बताया जा रहा कि कन्नौज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

उपचार के दौरान हो गई तीनों की मौत
अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पिछले 4 वर्षों से लावड़ नगर पंचायत का चार्ज था और वह हापुड़ के निवासी थे। जबकि मवाना खुर्द निवासी असलम भी नगर पंचायत में तैनात थे। ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार को अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह, असलम व तनुज ठाकुर लखनऊ से वापस मेरठ के लिए लौट रहे थे। मगर उन्नाव कट के पास आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर सड़क दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को कन्नौज स्थित तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान सबसे पहले अधिशासी अधिकारी ने दम तोड़ दिया। असलम और तनुज की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।

कर्मचारियों में दौड़ गई है मौत की सूचना
कन्नौज पुलिस ने मामले की जानकारी दौराला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फोन पर दी। उनकी मौत की सूचना मिलने पर कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। तनुज ठाकुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लावड़ नगर पंचायत में टीसी की जिम्मेदारी दी गई थी। अधिशासी अधिकारी सुधीर सिंह पर लावड़ नगर पंचायत के अलावा सिवालखास व हर्रा नगर पंचायत का भी अतिरिक्त कार्यभार था। इसके अलावा  असलम पर भी लावड़ के अलावा हर्रा और खिवाई नगर पंचायत का लिपिक का चार्ज था।

मृतक असलम को मिली थी लिपिक की जिम्मेदारी
मृतक असलम ने लावड़ नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पाई थी और फिर लिपिक के पद की जिम्मेदारी मिली। लेकिन नियम विरुद्ध लिपिक का पद दिए जाने को लेकर शिकायत की गई थी। इसके अलावा लावड़ नगर पंचायत में तैनात असलम पर विभिन्न मामलों में धांधली बाजी की शिकायत कमिश्नर से की गई थी। इसको लेकर मामले की जांच चल रही थी। सप्ताह भर पहले ही कमिश्नर के आदेश पर असलम से लिपिक का चार्ज छीन लिया गया था और दोबारा सफाई कर्मचारी के पद की जिम्मेदारी दी गई।

खुद के अपहरण की झूठी कहनी रचकर ममेरे भाई का चुकाना उधार, पूछताछ में युवक की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

मदरसों में ईद और रमजान की छुट्टी में हुई कटौती तो खफा हो गए बोर्ड के सदस्य, जानिए अब कितने मिलेंगे अवकाश

ब्वॉयफ्रेंड ने होटल में की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, मरने से पहले युवती ने यूपी 112 पर की थी कॉल

ताजनगरी में थाई मसाज के नाम पर हो रही थी जिस्मफरोशी, नए साल से पहले ठेके पर बुलाई गई थीं विदेशी युवतियां

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: कश्मीरी छात्रों ने लगाया हमले का आरोप, प्रशासन ने किसी भी शिकायत से किया इंकार