सार
यूपी के जिले मेरठ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीण भी दोनों की मौत को लेकर शराब के ठेके को लेकर कई बातें बोल रहे है।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की सुबह दोनों के शव कमरे में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आबकारी की टीम भी पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों की मौत को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है। लोगों का कहना है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब का ठेका है।
पांच महीने पहले हुई थी छोटे बेटे की शादी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मवाना रोड के अम्हेडा गांव का है। रजपुरा के निवासी राजकुमार के दो बेटे मीरपाल (42) और विकास (22) परिवार के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा मीरपाल बहचौला में फैक्ट्री में काम करता तो वहीं छोटा भाई विकास मेडिकल स्टोर में काम करता था। पांच महीने पहले ही छोटे बेटे विकास की शादी हुई थी। परिजनों के अनुसार दोनों भाइयों का गंगानगर में एक अस्पताल के सामने मकान है। इसी मकान में दोनों सो रहे थे और सुबह काफी आवाज लगाने के बाद दोनों नहीं उठे। उसके बाद जब मां उठाने गई तो कमरे में दोनों का शव पड़ा था। मां कश्मीरी ने शव देख शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग भी पहुंच गए।
दोनों मृतक युवकों का पत्नियों से चल रहा था विवाद
घरवालों का कहना यह भी है कि दोनों शनिवार देर रात शराब पीकर घर आए थे। इसके अलावा परिजनों ने यह भी बताया कि बड़े बेटे मीरपाल का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। विकास की शादी 5 महीने पहले जागृति विहार की रहने वाली कामिनी से हुई थी। विवाद की वजह से कामनी भी मायके में रह रही है। दोनों का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और दोनों की पति को छोड़कर चली गई हैं। दोनों भाइयों की मौत के बाद लोग हंगामा कर रहे है और आरोप लगा रहा है कि जहरीली शराब पीने से ही मौत हुई है।
जांच के लिए शराब को भेजा जाएगा लैब
ग्रामीणों के अनुसार उक्त ठेका अवैध रूप से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बनाया गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। दूसरी ओर जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार का कहना है कि सेक्टर-चार निरीक्षक प्रणव कुमार पांडेय को मौके पर भेजा गया है। शराब कहां से खरीदी गई है, इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों मृतकों ने जिस शराब का प्रयाग किया था, उसको जांच के लिए लैब भेज जाएगा।
एक साथ जहर खाकर दोनों आ गए अपने घर वापस, शादी के 12 दिन बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया ऐसा काम