सार

आगरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले तक यहां तीन लोगों की मौत हो गई चुकी है। तीसरी महिला मरीज निजी अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों के साथ जूनियर डॉक्टर, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 14 लोगों सहित 39 में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 142 पहुंच गई है।
आगरा ( Uttar Pradesh) । लॉकडाउन से रोज कमाने खाने वालों के सामने भुखमरी का संकट है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो दिल को झकझोर देने वाली है। जिसमें बीच सड़क पर बिखरे दूध को पीने के लिए बेजुबान कुत्ते और इंसान एक साथ जुटे नजर आ रहे हैं। जिसने भी ये दृश्य देखा, वही द्रवित हो उठा। हालांकि पड़ताल में जानकारी हुई कि ये तस्वीर ताजनगरी आगरा के रामबाग चौराहे की है और एक दिन पहले की है। लोगों ने बताया कि एक दूध वाले का कनस्तर रामबाग चौराहे पर गिर गया, जिससे दूध सड़क पर बिखर गया। जिसे पीने के लिए झुंड में कुत्ते आ गए। वहीं, एक व्यक्ति भी दूध को एक मिट्टी के बर्तन में बटोरने लगा। पास ही कुत्ते उसी दूध को पी रहे थे। 

यह सच आया सामने
सोमवार की सुबह करीब नौ बजे बाइक पर दूध की टंकी लादे दूधिया शहर के रामबाग चौराहे से गुजर रहा था। इसी बीच सामने से आई एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। टंकी में भरे दूध की धार निकल पड़ी। दूध सड़क पर फैलने लगा। इसी दौरान कुत्ते एकत्र होकर दूध चाटने लगे। पल भर में ही एक व्यक्ति भी मटका लेकर मौके पर पहुंच गया और चुल्लू से दूध उठा मटके में भरने लगा। उसने चुल्लू से ही मटका भर भी लिया। पास ही खड़े दो लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया।

कोरोना से आगरा में तीन मौत
आगरा में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले तक यहां तीन लोगों की मौत हो गई चुकी है। तीसरी महिला मरीज निजी अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों के साथ जूनियर डॉक्टर, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 14 लोगों सहित 39 में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 142 पहुंच गई है।

प्रदेश में नौ लोगों की मौत
कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी में बढ़ गया है। 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर संक्रमित चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें आगरा के दो तथा मुरादाबाद और कानपुर के एक-एक संक्रमित मरीज शामिल हैं। इससे पहले भी बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा तथा बुलंदशहर में एक-एक मौत हो गई थी। इस तरह अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश के 75 में से 43 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।