सार
यूपी के जिले मुरादाबाद में बच्चे राष्ट्रागान के साथ-साथ देशभक्ति गीतों को गाने का अभ्यास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तिरंगे की रंगोली बनाई जा रही है। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की दोबारा वापसी के बाद से मदरसों की तस्वीर बदलने की सरकार लगातार कोशिशें कर रही है। मदरसों में टीचरों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा चुके हैं। इसी कड़ी में यूपी के मुरादाबाद जिले में मदरसों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों चल रही हैं। आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश की जनता में बच्चे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रहे हैं, तिरंगे की रंगोली बना रहे हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा बच्चे राष्ट्रगान और अन्य देशभक्ति गीतों को गाने का अभ्यास भी कर रहे हैं।
शहीदों को याद करने के लिए लोगों की सहभागिता
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव विरासद के प्रति हम सबके भाव को परिलक्षित करता है। पीएम मोदी की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के साथ-साथ प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन 13 से 15 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कोई सरकारी न होकर बल्कि राष्ट्रोत्सव का कार्यक्रम है। यह उत्सव देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों को स्मरण करने के लिए आमजन की सहभागिता के साथ मनाया जा रहा है।
200 साल में ब्रिटिश शासन से मिली थी मुक्ति
देश आजदी की सालगिरह के जश्न में पूरी तरह से डूबा हुआ है। चारों तरफ देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले हर साल आजादी की सालगिरह पर स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों आदि में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है जहां देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं और लोग भाषण देते हैं। आगामी 15 अगस्त को देश को आजादी मिले पूरे 75 साल पूरे हो जाएंगे। देश को 15 अगस्त 1947 को को 200 वर्षों के ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी, इसलिए तब से हर साल 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। यह भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं।
हरदोई में ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला जानलेवा हमला, डायल 112 चालक समेत तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल