सार
मथुरा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले गांव गोहरी के मौनी बाबा बापू ने अंतिम दिन नामाकंन कर दिया है। वह पिछले साढ़े 11 साल से मौन धारण कर रखा है।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। मथुरा जिले की छाता विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले गांव गोहरी के मौनी बाबा बापू ने अंतिम दिन नामाकंन कर दिया है। बता दे कि बाबा ने पिछले साढ़े 11 वर्ष से मौन धारण कर रखा है। इसलिए वह मतदाताओं से बोलकर नहीं बल्कि इशारों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
आपको बता दे कि जनार्दन के शिष्य मौनी बाबा गांव के मंदिर में रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। वह पिछले साढ़े 11 साल से ब्रज में रहकर मौन धारण किए हुए हैं। उनका आश्रम कोसीकला में पशुपति फैक्टरी के सामने है। भगवा धारण कर रहने वाले मौनी फलहारी बापू ने 12 वर्ष तक मौन धारण करने का व्रत ले रखा है। बाबा ने नामांकन दाखिल करते समय अधिकारियों से भी इशारों में ही बात की और अपना नामांकन दाखिल किया।
मौनी बाबा ने साथ मौजूद अन्नू अग्रवाल ने बताया कि बाबा क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। बापू ने इशारों में बताया कि उनके पास 55 हजार रुपये थे, जिसमें से 10 हजार रुपये नामांकन में खर्च कर दिए। बाकी बचे 45 हजार रुपयों से एफडी करा दी है। अन्नू ने बताया कि मौनी बाबा बापू 2019 में लोकसभा के लिए, 2017 में छाता विधानसभा से नामांकन किया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था। अब एक बार फिर वह चुनाव मैदान में हैं। मन में जनता की सेवा करने के बारे में आया, जिसके बाद बाबा ने राजनीति के जरिए जनता की सेवा करने का फैसला किया।