सार

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने डेढ़ माह से लापता युवक की हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए मृतक की फेसबुक फ्रेंड युवती और दो युवकों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें युवती ने अपने गुनाह को स्वीकार करते हुए पुलिस को सच्चाई बताई।

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में पुलिस ने काफी समय पहले के मामले पर खुलासा किया है। शहर की पुलिस ने डेढ़ महीने से लापता युवक की हत्या के राज से पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मृतक की फेसबुक फ्रेंड युवती और दो युवक साथियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर मृतक युवक को मौत के घाट उतारा था, जिसका पर्दाफाश अभी तक नहीं हो पाया था, लेकिन लंबे समय के बाद कहानी सबके सामने आ गई है।

बीते 27 मार्च को गायब हुआ था युवक
दरअसल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के जौला गांव निवासी मुजम्मिल नाम का एक युवक बीते 27 मार्च को अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा उसकी हर जगह तलाश भी की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसकी हर जगह ढूढ़ने के बाद युवक के परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके चलते लापता युवक की तलाश के लिए उच्च आलाधिकारियों ने कई टीमों को बनाकर लगाया हुआ था। जिसके बाद टीम ने करीब डेढ़ महीने बाद उसपर से पर्दाफाश कर दिया है।

मृतक के शव के सामान की हुई सिनाख्त
टीम को जांच के दौरान एक शव नौचंदी थाना जिला मेरठ क्षेत्र में मिलने की सूचना मिली थी। जिसपर जब लापता युवक के परिजनों को साथ ले जाकर देखा तो मुजम्मिल ही निकला। बुढ़ाना पुलिस ने शव के सामान से सिनाख्त कराई तो शव लापता युवक मुजम्मिल का ही निकला। इसके बाद पुलिस ने जांच को तेज करते हुए मृतक मुजम्मिल की फेसबुक आईडी की जब जांच की तो मेरठ निवासी युवती गुलफशा पर शक हुआ।

गुलफशा ने धोखे से बुलाया था मेरठ
फेसबुक युवती दोस्त गुलफशा से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मुजम्मिन उसका फेसबुक फ्रेंड था। लेकिन वह उससे एकतरफा प्यार कर उसे परेशान करने लगा था। इसपर गुलफशा ने अपने दो अन्य फेसबुक फ्रेंड साजिद और वसीम के साथ मिलकर धोखे से मुजम्मिल को मेरठ बुलाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी फेसबुक फ्रेंड गुलफशा और उसके दो साथी साजिद, वसीम को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

सीतापुर में प्रोजेक्टर पर फिल्म देखने गई मासूम हुई हैवानियत का शिकार, पूरी रात खोजते रहे परिजन

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत