सार
यूपी के उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को पुलिस ने काफिले के साथ खतौली बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस का कहना था कि शहर में आचार संहिता लगी हुई है और इस तरह से एंट्री से कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा पैदा होगा।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के काफिले को पुलिस ने भंगेला चेकपोस्ट पर रोक लिया। पुलिस का कहना है कि शहर में आचार संहिता का हवाला देते हुए खतौली बाईपास पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे जाने से मना कर दिया। इस तरह से अचानक काफिले को रोकने से समर्थक गुस्से में आ गए और उसके बाद पुलिस व समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान मदन भैया ने समर्थकों को समझाकर शांत कराया और घंटों बहस के बाद मदन भैया समर्थकों के साथ जंगल के रास्ते सिसौली पहुंचे।
पुलिस फोर्स के साथ तैनात है मिलिट्री फोर्स
मदन भैया के काफिले को रोकने को लेकर जिला प्रशासन का कहना था कि मुजफ्फरनगर में धारा 144 लगी है। इस वजह से शहर में एंट्री नहीं दी जा सकती है। उन्होंने आगे बताया कि भंगेला चेक पोस्ट पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। आगे बताया कि तैयारी थी कि जुलूस की शक्ल में शहर में दाखिल होंगे मगर कुछ भी ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने पहले ही समर्थकों को समझाया पर वह नहीं माने। दूसरी ओर समर्थकों का कहना है कि हमारा काफिला ऐसे ही शहर तक जाएगा और एक समर्थक बैरिकेडिंग भी हटाने लगता है। काफिले में विवाद बढ़ता देख मदन भैया ने समर्थकों को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ।
जिला प्रशासन के जनप्रतिनिधि के इशारे पर हो रहा काम
दरअसल मदन भैया गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ मुजफ्फरनगर रालोद दफ्तर से अपने स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। हंगामे को देख मीडियाकर्मी पहुंच गए तो मदन भैया ने कहा कि यह लोकतंत्र में पहली बार हो रहा है। आज हमें खतौली के बाहर ही रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वह आगे कहते है कि जिस व्यक्ति को जनता ने समर्थन देकर विधायक चुना है। उसे ही लॉ एंड ऑर्डर खराब होने के नाम पर रोका जा रहा है। वह आगे कहते है कि ऐसा पहली बार हैं, जहां एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि से लॉ एंड ऑर्डर खराब हो रहा है। हमें पता है जिला प्रशासन एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर ये सब कर रहा है। बता दें कि खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा-आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को जीत हासिल हुई है। उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को मात दी है।