सार

प्रयागराज की नैनी जैल में सैकड़ों की संख्या में कैदी नवरात्रि और रोजा रखे हुए हैं। जेल प्रशासन की ओर से इनके लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। जेल में पहले दिन तकरीबन 1532 कैदियों ने नवरात्रि का उपवास रखा। 

प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में नवरात्र को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां महिलाओं के साथ 516 कैदी नौ दिनों का उपवास रख रहे हैं। इसी के साथ रमजान के पवित्र माह में 450 कैदी ऐसे भी हैं जो रोजा रख रहे हैं। 

जेल अधिकारियों की ओर से दावा किया गया कि पहले दिन 1532 कैदियों ने उपवास रखा। जिसके बाद अंतिम दिन यानी की अष्टमी को भी इतनी ही संख्या में कैदियों के उपवास रखने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें से 516 कैदी ऐसे है जिन्होंने तमाम धार्मिक अनुष्ठान का पालन करते हुए नौ दिन तक उपवास जारी रखने का कार्यक्रम जारी रखा है। 

नवरात्रि को लेकर जेल अधीक्षक ने दी जानकारी 
मीडिया रिपोर्टस में नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडे के हवाले से बताया गया है कि नवरात्र को लेकर कई कैदियों ने भी उपवास रखा है। पहले दिन जितनी संख्या में यानी जिन 1532 लोगों ने उपवास रखा, उम्मीद है कि अंतिम दिन अष्टमी को भी इतने ही लोग उपवास रखेंगे। जबकि 516 कैदी ऐसे हैं जो पूरे नौ दिनों का उपवास रख रहे हैं। 

नवरात्रि को लेकर की गई ये व्यवस्था 
नवरात्रि के दौरान प्रत्येक व्रत करने वाले कैदी को 500 ग्राम आलू दिया जा रहा है। इसी के साथ उन्हें 250 ग्राम दूध, 100 ग्राम चीनी भी दी जा रही है। जिन कैदियों ने व्रत रखा है उनके लिए जेल प्रशासन की ओर से यह प्रबंध अलग से किया गया है। 

रमजान भी रख रहे हैं कैदी 
रमजान को लेकर भी कैदियों के लिए अलग प्रबंध किया गया है। जानकारी दी गई कि जो कैदी रोजा रख रहे हैं उन्हें अतिरिक्त आहार के साथ शाम का भोजन दिया जाता है। इसमें 200 ग्राम दूध, तीन केले, 30 ग्राम खजूर, नींबू, पाव-रोटी, बिस्कुट आदि चीजे उपलब्ध करवाई जा रही हैं। 

नवरात्रि के दौरान जिन कैदियों ने व्रत रखा है व बैरक के साथ-साथ जेल परिसर में भजन, कीर्तन और अन्य अनुष्ठानों में भी भाग ले रहे हैं। उनकी दैनिक दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान कैदी सुबह जल्दी उठ रहे हैं और स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा-पाठ में शामिल हो रहे हैं। 

सेंट्रल बैंक में 23 दिनों में 7 ग्राहकों के लॉकर से हुई चोरी, जमकर देखने को मिला हंगामा

गोरखनाथ मंदिर हमले मामले में एटीएस खंगाल रही आरोपी मुर्तजा की कुंडली, एक को हिरासत में लिया

छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को राहत दिलाने की तैयारी में योगी सरकार, गो अभयारण्य योजना की शुरुआत