सार

आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर का सालाना मिलन कार्यक्रम कू कनेक्शंस लखनऊ में आयोजित किया गया। इस मौके पर यूपी चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 

लखनऊ। आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश चैप्टर का सालाना मिलन कार्यक्रम कू कनेक्शंस लखनऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष संतोष वाल्मीकि ने की, जिसे प्रसिद्ध गीतकार और कहानी सुनाने वाले नीलेश मिसरा, महासचिव पंकज झा, संगठन सचिव मनेंद्र मिश्रा, जीएसटी अधिकारी निशांत तरुण, डॉक्टर उपेंद्र कुमार और अर्चना सिंह ने संबोधित किया। 

एसोसिएशन हर साल देश और विदेश के दो दर्जन शहरों में कनेक्शन मीट का आयोजन करता है। 27 फरवरी को दिल्ली से शुरू हुए कार्यक्रम के पहले चरण का समापन 28 मई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगा। इस मौके पर यूपी चैप्टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 

नई टीम में मनेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, रंजीत सिन्हा, राघवेंद्र सैनी और राशि लाल उपाध्यक्ष, पंचानन मिश्र महासचिव, मनोमहन सिंह, अर्चना सिंह, इम्तियाज सचिव और प्रभात कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। इनके अलावा अरुण वर्मा संगठन सचिव, ब्रह्मानंद, राघवेंद्र शुक्ल, आर्य भारत, रवि गुप्ता, प्रणेश तिवारी, अमित यादव, मनीष शुक्ला, अमित कनौजिया, भास्कर सिंह, श्वेता राजवंशी और विजय जयसवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस मौके पर इम्का के संस्थापक सदस्य रीतेश वर्मा ने इफको इमका अवार्ड, इम्का स्कॉलरशिप, इमका मेडिकल एसिस्टेंस फंड, इम्का केयर ट्रस्ट और इम्का ग्रुप इंशोरेंस जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।