सार
शादी के नौ दिन किसी महिला का सुहाग उजड़ जाए, इसका दर्द सिर्फ वहीं समझ सकती है। ऐसा ही एक मामला सिद्धार्थनगर से आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव लटकता मिला है। परिजनों के मुताबिक रात को खाना खाने के दौरान युवक बिल्कुल ठीक था।
सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फंदे से लटकता मिला शव की कई घटनाएं सामने आई है। इसी कड़ी में राज्य के सिद्धार्थनगर जिले के भवनीगंज थाना इलाके के भिटौरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव शौचालय के पिलर से फंदे के सहारे उसका शव लटकता हुआ मिला। अपने भाई को इस तरह से देख बहन ने घर के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं दूसरी ओर युवक की पत्नी का नौ दिन बाद सुहाग उजड़ गया।
मृतक भाई के शव को बहन ने लटकता देखा
शहर के बिथरिया गांव निवासी प्रदीप विश्वकर्मा (26) दो साल से थाना क्षेत्र के भिटौरा में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम सबने साथ में खाना खाया और उसके बाद वह सोने चला गया। लेकिन अगले दिन की सुबह मृतक युवक की बहन अर्चना ने करीब पांच बजे घर से निकली तो देखा की घर के पीछे बने शौचालय के पिलर से फंदे में उसके भाई की लाश लटक रही है। जिसके बाद इसकी सूचना उसने अपने घरवालों को दी। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को मौत की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस तो घरवालों ने मृतक प्रदीप के शव को फंदे से नीचे उतारा।
पति की मौत से आखिरी बार महिला की हुई थी बात
इसके बाद पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज महेश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक प्रदीप विश्वकर्मा की शादी बीते 10 जून को जिले के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के चितौनी गांव निवासी मुनीम के बेटी सरिता के साथ हुई थी। शादी में पति के साथ विदा होकर आई सरिता 17 जून को वापस अपने मयके चितौनी गई थी और रविवार को पति के मौत की सूचना ने झकझोर कर रख दिया। मृतक युवक की पत्नी का कहना है कि करीब नौ बजे उसकी बाद उसके पति प्रदीप से हुई थी। सब कुछ सामान्य था। इस हादसे के बाद से वह खुद आश्चर्यचकित है।
UP Board 12 result 2022: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, जानिए कितने मिले नम्बर
Up board 10 result 2022: यूपी बोर्ड टॉपर्स को मिल सकता है बड़ा इनाम, जानिए क्या रहेगा इस बार अलग