सार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने को कौशाम्बी में 2659 करोड़ रुपए की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी और आने वाले समय में यह राज्य देश के सबसे विकसित पांच राज्यों में शामिल होगा।
कौशाम्बी: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कौशाम्बी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी का इतना विकास होगा कि आप इसे पहचान पहचान नहीं पाएंगे। पिछले पांच साल में जो हुआ वह तो ट्रेलर था। पिक्चर तो अब चालू हुआ है। कौशाम्बी सहित पूरे उत्तर प्रदेश की तकदीर बदल देंगे। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh)में विकास के रामराज्य का निर्माण होगा। इस दौरान उन्होंने कई प्रस्तावित और पूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सब काम भगवान रामचंद्र के आशीर्वाद से हो रहा है। यूपी में 11 हजार करोड़ खर्च कर 18 बाईपास बना रहे हैं। यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज (Double Dekar Bridge) प्रयागराज शहर के अंदर बनाऊंगा। फाफामऊ में गोवा जैसा केबल ब्रिज भी बनाऊंगा। जिससे दूर-दूर से पर्यटक देखने आएंगे।
योगी को दे दिया है ब्लैंक चेक
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने को कौशाम्बी में 2659 करोड़ रुपए की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगी और आने वाले समय में यह राज्य देश के सबसे विकसित पांच राज्यों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में सड़क परियोजनाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि साइन करके योगी जी (Yogi Aditiya Nath) को ब्लैंक चेक दे दिया है, जितनी चाहें रकम भर लें। उन्होंने अयोध्या से चित्रकूट 258 किमी, 75 किमी रामपुरिया मार्ग का शिलान्यास किया। जो रामेश्वरम तक मार्ग जाएगा। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सब काम भगवान रामचंद्र के आशीर्वाद से हो रहा है। यूपी में 11 हजार करोड़ खर्च कर 18 बाईपास बना रहे हैं। यूपी का पहला डबल डेकर ब्रिज प्रयागराज शहर के अंदर बनाऊंगा। फाफामऊ में गोवा जैसा केबल ब्रिज भी बनाऊंगा। जिससे दूर-दूर से पर्यटक देखने आएंगे।
6 हजार से दुगना हो गया राष्ट्रीय राजमार्ग
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं किसान हूं, देश का किसान, देश को ऊर्जा देता है। उन्होंने कोखराज से हंडिया दक्षिणी बाईपास की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि जाति, धर्म, छुआछूत से हटकर भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाना है। गडकरी ने कहा कि मैं वचन देता हूं, हम उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। वहीं, इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि सिक्स लेन की सड़क बनाने का काम नितिन गडकरी के द्वारा किया जा रहा। बड़ी सौगात देते हुए कहा कि सिक्स लेन पुल बनने से आर्थिक क्रान्ति आएगी। यूपी में 12 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग है, पहले सिर्फ 6 हजार किमी लेन ही था। मौर्य ने कहा कि कौशांबी सहित पूरे प्रदेश में अनेक सड़कों,सेतुओं का निर्माण हुआ है और यह सभी परियोजनाएं एवं निर्माण कार्य निरंतर जारी रहेगा।
पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को भू-माफियाओं की जमीन पर बसाएगी योगी सरकार