सार
कानपुर देहात में हमने ऐसे 63 परिवारों को दो एकड़ जमीन और घर बनाने के लिए 200 गज जमीन दी है। इन जमीनों को भू-माफिया से मुक्त कराया गया था। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी परिवारों को 1.20 लाख रुपए दिए गए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditiyanath) ने आज कहा कि राज्य में पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिंदुओं को भू-माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर बसाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार ने सभी सरकारी परीक्षाओं में पारदर्शिता की शुरुआत की है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में पिछली सरकार की तुलना में एक बड़ा बदलाव आया है।
योगी सरकार ने आवास योजना के तहत परिवारों को दिए 1.20 लाख रुपए
सीएम ने सरकारी सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) से निकाले गए हिंदू जो दशकों से मेरठ में रह रहे थे, अपना घर नहीं बना सकते थे, या जमीन नहीं खरीद सकते थे। कानपुर देहात में हमने ऐसे 63 परिवारों को दो एकड़ जमीन और घर बनाने के लिए 200 गज जमीन दी है। इन जमीनों को भू-माफिया से मुक्त कराया गया था। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी परिवारों को 1.20 लाख रुपए दिए गए।
भू-माफिया से छुड़ाई गई जमीन का बनाया गया लैंड बैंक
सीएम योगी ने कहा कि भू-माफिया से छुड़ाई गई जमीन का लैंड बैंक (Land Bank) बनाया गया है और इनका इस्तेमाल स्कूल, इंडस्ट्रीज और दूसरे कारोबारों के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बरामद जमीनों पर डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की कई सुविधाएं भी बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक राज्य सरकार के पास अभी 64,366 हेक्टेयर बरामद जमीन है और इसे गरीबों को मकान बनाने के लिए आवंटित किया जा रहा है।
चयन के साथ प्रमोशन की प्रक्रिया को साथ लेकर चल रहे सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग मेहनत करने वाले हैं, उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी मिली। साल 2017 के पहले नियुक्ति निकलती थी तो चाचा, भतीजा, भांजे, महाभारत के सभी रिश्ते वसूली पर निकल पड़ते थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर पहले भी पारदर्शी व्यवस्था के तहत नौकरियां दी गई होती तो यहां सभागार में बैठे बहुत सारे अभ्यर्थियों को सालों पहले नौकरी मिल गई होती। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चयन के साथ प्रमोशन दोनों प्रक्रिया साथ लेकर चल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने भी अनेक कीर्तिमान स्थापित किए, ऑनलाइन एजुकेशन, नकलविहीन परीक्षा,और शिक्षा नीति लागू करने के कार्य भी हुए। अब तक हम अलग-अलग शिक्षा में 1 लाख 75 शिक्षकों की भर्तियां हो चुकी हैं, जो आज तक कभी नहीं हुई।
CM योगी का बड़ा ऐलान, किसानों को बिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
विपिन रावत के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी का सैनिक स्कूल, CM योगी ने किया बदलाव