सार

यूपी के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते रेलिंग तोड़ते हुए बस करीब सड़क से कई फीट नीचे उतर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और 15 यात्रियों की हालत गंभीर है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से एक बस के आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत व दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल ले जा रही है। घटना के बाद से चारों ओर चीख पुकार मच गई। 

30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंची बस
जानकारी के अनुसार यह हादसा गौतम बुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना इलाके में हुआ है। घने कोहरे की वजह से गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेस वे पर एक बस कंटेनर के पीछे चल रही थी। कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण बस ग्रिल तोड़ती हुई 30 से 40 फीट गहरी खाई में पहुंच गई। इस हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि बस दिल्ली जा रही थी।

घने कोहरे की वजह से हुए थे हादसे
गौतम बुद्ध नगर पुलिस के अनुसार बस में कुल 60 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार ज्यादा कोहरा होने की वजह से यह हादसा हुआ है। बता दें कि घने कोहरे की वजह से दूसरे दिन यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ है। इससे पहले अमरोहा, औरैया, अलीगढ़ समेत कई जगहों पर कई हादसे हुए थे। अमरोहा के सड़क हादसे में आनंद विहार से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस हाईवे पर गन्ने से लदी ट्रक में घुस गई। जिसमें नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। 

रायबरेली में दरिंदों ने किया था दुष्कर्म, शातिर अधिकारी और बाबू का कारनामा देख हर कोई हैरान, दर्ज हुआ केस

मथुरा: श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए जारी एडवाइजरी, जानिए क्या है खास

पुलिस की गाड़ी को रस्सी से खींचे जाने का वीडियो हुआ वायरल, डायल 112 की बदहाली पर सपा ने कसा तंज

साहब! दिल के हाथों मजबूर हूं, पत्नी व प्रेमिका को लेकर युवक ने बोली ऐसी बात, महिला ने लगाए गंभीर आरोप