सार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ बैसाखी के अवसर पर लखनऊ के यहियागंज में गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैसाखी उत्सव समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के यहियागंज के गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में बैसाखी उत्सव समारोह में शामिल हुए। यहियागंज गुरुद्वारे में बैसाखी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बैसाखी का दिन खालसा पंथ की स्थापना के साथ महावीर जयंती और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन है। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने गुरु ग्रंथ साहिब को मत्था टेका।
सिख गुरुओं की परंपरा से देश है सुरक्षित
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सभी को बैसाखी की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि आपका जीवन सदैव उत्साह और उमंग से भरा रहे। मुख्यमंत्री योगी आगे कहते है कि खालसा पंथ उस समय की विकृतियों को दूर करने के लिए बना है जब देश और धर्म की रक्षा के लिए आने वाली पीढ़ियों को यह प्रेरणा देने का काम करेगा। सीएम योगी कहते है कि सिख गुरुओं की पंरपरा से देश सुरक्षित है।
गुरुद्वारे के विकास के लिए जल्द होगी बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि यह देश सिख गुरुओं और इस परंपरा में पैदा होने वाले सभी महान बलिदानियों का सदैव कृतज्ञ भाव से सम्मान करेगा। राजधानी याहियागंज गुरुद्वारा ऐतिहासिक धरोहर है। जल्द ही इसके विकास के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ बैठकर एक योजना बनाएंगे। बैसाकी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इत्यादि पार्टी के नेता मौजूद रहे।
गुरु गोविंद सिंह यहियागंज गुरुद्वारे में थे ठहरे
इस गुरुद्वारे का गुरु गोविंद सिंह से गहरा नाता है क्योंकि बताया जाता है कि साल 1670 में माता-पिता के साथ आनंदपुर साहिब से पटना जाते समय दो माह 13 दिन यहियागंज गुरुद्वारा में ठहरे थे। ऐसे में में इस गुरद्वारे का महत्व और बढ़ जाता है। इस मौके पर आज यहां कीर्तन व लंगर का आयोजन हो रहा है।
एटा में बड़े मियां की दरगाह पर लगाए गए लाल रंग के ध्वज, स्थानीय लोगों ने किया मंदिर होने का दावा
उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, जानिए किन वजहों से परिवहन निगम ने बढ़ाया है किराया