सार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि किसी को धर्म के आधार पर बांटने का हक नहीं है। 15 करोड़ लोग घुमंतू जाति के लोग है, वह कहां से प्रमाण पत्र देंगे?
वाराणसी (Uttar Pradesh) । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को झूठा करार दिया है। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएए के मुद्दे पर पीएम मोदी कह रहे हैं कि एनआरसी जैसी कोई बात नहीं है, वहीं अमित शाह कह रहे कि असम की तरह ही पूरे देश में लागू होगा। दोनों एक नंबर के झूठे हैं।
15 लाख लोग कहां से देंगे प्रमाण
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि किसी को धर्म के आधार पर बांटने का हक नहीं है। 15 करोड़ लोग घुमंतू जाति के लोग है, वह कहां से प्रमाण पत्र देंगे?
जेएनयू में एबीवीपी ने माहौल बिगाड़ा
राजभर ने कहा कि जेएनयू में एबीवीपी ने नकाब पहन कर माहौल बिगाड़ा। कांग्रेस की सरकार में प्याज महंगा दिख रहा था, लेकिन आज 60 रूपए किलो है, तो नहीं दिख रहा है।
2022 में भाजपा को नया मोर्चा देगा टक्कर
राजभर ने दावा किया कि, 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा चुनाव लड़ेगा। जिसमें बाबू सिंह कुशवाहा, अनिल सिंह चौहान, बाबू रामपाल, रामधनी बिंद, देवेंद्र निषाद सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 403 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। 2022 में यूपी में भाजपा को नया मोर्चा टक्कर देगा।