सार
घर में एक सांप निकल आए तो सबकी सांसे थम जाती है। लेकिन खतौली नगर के एक घर में एक ही जगह पर एक साथ 60 सांप निकल आए। इसी के साथ सांप के अंडों के 75 खोल भी मिले। सांपों के झुंड समेत इतने सारे अंडे निकलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर से सांपों को झुंड के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। घर में एक सांप निकलने से लोगों की हालत खस्ता हो जाती है लेकिन यहां पर तो मामला कुछ और ही है। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। शहर के अशोक विहार में बड़ी संख्या में जहरीले सांपों का झुंड मिलने से कॉलोनी में सनसनी फैल गई है। साथ ही लोग काफी डरे हुए है। दरअसल यहां एक घर के बाथरूम में एक या दो सांप नहीं बल्कि 60 से ज्यादा सांपों का झुंड मिला है।
साफ-सफाई और जल निकासी पर ध्यान नहीं देते
बाथरूम से सांपों का झुंड ही नहीं बल्कि सांपों के 75 अंडे भी निकले हैं। घर में सांप और अंडे मिलने के बाद परिवार समेत इलाके के लोग भी दहशत में हैं। फिलहाल सभी सांपों को पकड़वाकर जंगल में सुरक्षित छुड़वा दिया गया है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण घर में सांप घुसे और उनका घर सर्पलोक बन गया। सांपों के निकलने के बाद कॉलोनी में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है। खतौली की अशोक विहार कॉलोनी समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर, चंद्रकांत, अवनीश कुमार, राहुल, संजय चौहान, राकेश शर्मा, देशराज व संदीप आदि का कहना है कि उप्र आवास विकास परिषद के अधिकारी कालोनी में साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पर ध्यान नहीं देते हैं।
सांप निकलने के बाद किराएदार ने मकान किया खाली
जानकारी के मुताबिक यह मामला शहर के खतौली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी का है। अशोक विहार आवास विकास कॉलोनी में कढ़ली गांव निवासी रंजीत सिंह का मकान है, जिसे उन्होंने नरेशपाल को किराये पर दिया हुआ था। आठ मई को नरेशपाल की पत्नी ने वाशिंग मशीन के पास सांप को घूमता हुआ देखा था। इतना ही नहीं फिर उन्होंने कई और सांपो को घूमता देखा। जिन्हें पकड़वाकर जंगल में छोड़ दिया गया है। हालांकि सांप निकलने के बाद नरेशपाल ने मकान मालिक को बताकर घर को खाली कर दिया था।
सांपों को पकड़ने के लिए सांपों को गया बुलवाया
सांपो को मिलने की वजह से रंजीत सिंह ने सांपों की तलाश को करवाने के लिए बुधवार को मजदूरों से बाथरूम और शौचालय के फर्श को उखड़वाया तो उसके नीचे करीब 60 से ज्यादा सांप और उनके अंडों के 75 खोल निकले। घर में सर्पलोक को देखकर कालोनीवासी सहम गए और भीड़ लग गई। सांपों को पकड़वाने के लिए सपेरे को बुलवाया गया। सपेरे ने मशक्कत कर सांपों को पकड़ा और बोतलों में बंद कर साथ ले गया। इतनी बड़ी संख्या में सांप और अंडे मिलने से कॉलोनी में दहशत का माहौल बना है।
युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली, परिजनों ने बताई आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ में पिस्टल के दम पर दरोगा पर दुष्कर्म का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा