सार

विदेशी बहू को प्रताड़ित करना मऊ के एक परिवार को भारी पड़ गया। पीड़िता ने इसको लेकर राजदूत से शिकायत कर दी। जिसके बाद अचानक ही घर पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की।

मऊ: पति के कुवैत जाने के बाद विदेशी बहू को प्रताड़ित करना ससुरालवालों को भारी पड़ गया। पीड़िता ने इस मामले की सूचना देश के राजदूत को मेल के माध्यम से दी। इसके बाद राजदूत ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया तो पुलिस को जानकारी लगी। मामले में पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया औऱ वह रविवार की सुबह ही पीड़िता के घर पहुंच गई। 

नौकरी के लिए फैयाज चला गया था कुवैत 
पूरा प्रकरण मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हिकमागाढ़ा गांव से सामने आया। यहां फैयाज कुवैत में काम करता है। चार वर्ष पहले उसकी मुलाकात फिलीपींस की युवती मारिया एला सरदुवा से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने कुछ ही माह के बाद निकाह कर लिया। तकरीबन एक वर्ष पूर्व फैयाज अपनी पत्नी के साथ गांव आ गया। यहां से एक माह पहले फैयाज फिर से नौकरी को लेकर कुवैत चला गया। 

मेल के माध्यम से राजदूत को दी सूचना 
पति के कुवैत जाती है मरिया को उसके ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करने लगे। इसको लेकर महिला ने कुछ दिन पहले मेल के माध्यम से अपने देश के राजदूत को सूचना दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि फैयाज के परिजन उसे खाना तक नहीं देते हैं। आए दिन उसके साथ में मारपीट की जाती है लिहाजा उसे फिलीपींस भेज दिया जाए। मामले को लेकर तत्काल राजदूत ने भारतीय दूतावास को इसकी खबर दी। मामले में मऊ पुलिस अधीक्षक के पास पीड़िता का पता लगाने के लिए आदेश आया। इसके बाद एसपी के निर्देश पर रविवार को कोपागंज एसओ हरेराम मौर्या हिकमा गाढ़ा गांव पहुंचे। वहां उनके द्वारा महिला से बातचीत कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पीड़िता को वापस उसके देश भेजने की कवायद अधिकारियों द्वारा की जा रही है। 

मदरसे के बच्चों ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मामूली बात पर लाठी से पीटते थे मौलवी और शिक्षक भी देते थे धमकी

राम-कृष्ण में भेद नहीं तो मथुरा और अयोध्या में क्यों? वर्शिप एक्ट 1991 देवकीनंदन ठाकुर ने दी चुनौती

कानपुर में राजधानी पान मसाला, तंबाकू पर छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल