सार

प्रधानमंत्री का विमान दोपहर 12.10 पर बरेली के एयरबेस स्टेशन पहुंचेगा। वहां से वह एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे। दोपहर एक से दो बजे के बीच वह गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 594 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 36 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

शाहजहांपुर: शनिवार को शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड (Rosa Railway Ground of Shahjahanpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास करने वाले हैं। प्रधानमंत्री का विमान दोपहर 12.10 पर बरेली के एयरबेस स्टेशन पहुंचेगा। वहां से वह एमआई-17 हेलिकॉप्टर से शाहजहांपुर के रोजा रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे। दोपहर एक से दो बजे के बीच प्रधानमंत्री गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 594 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर 36 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

खरीदी जा चुकी है 94 फीसदी जमीन
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे। गंगा एक्सप्रेस-वे का 52 किलोमीटर का हिस्सा शाहजहांपुर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री की रैली में मुख्य रूप से एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आने वाले बदायूं और हरदोई जिले के लोग शामिल होंगे। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण पर 36 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।  इस एक्सप्रेस वे के लिए 94 फीसदी जमीन खरीदी जा चुकी हैं। इस एक्सप्रेस वे पर 7 रोड ओवर ब्रिज, 17 इंटरचेंज, 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 28 फ्लाईओवर, गाड़ियों के लिए 50 अंडरपास, छोटी गाड़ियों के लिए 171 अंडरपास, मीडियम आकार की गाड़ियों के लिए 160 अंडरपास और 946 छोटी पुलियों का निर्माण किया जाएगा।

शनिवार को हाईवे पर चलेंगे रैली में शामिल होने वाले वाहन 
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे (Lucknow-Delhi National Highway) के किनारे रैली स्थल होने के कारण यातायात दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा। केवल रैली में शामिल होने वाले वाहन ही हाईवे पर चल सकेंगे। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल की गई। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।