सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को काशी आएंगे। शहर के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएम मोदी जिले की आठों विधानसभाओं के बूथ पदाधिकारीयों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
अनुज तिवारी
वाराणसी: भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 फरवरी को काशी आएंगे। शहर के सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएम मोदी जिले की आठों विधानसभाओं के बूथ पदाधिकारीयों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
पीएम के कार्यक्रम में जिले की आठों विधानसभाओं के बूथ पदाधिकारी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री का सदैव कार्यकर्ताओं को मार्ग दर्शन रहा है कि "मेरा बूथ सबसे मजबुत" को आधार बनाकर अपने-अपने बूथ को मजबूत करने की दिशा में काम करें। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का सदैव यह मानना रहा है कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। पीएम के इस कार्यक्रम में हर बूथ से छह कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें बूथ अध्यक्ष समेत 6 लोग होंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में जिले, महानगर और क्षेत्र के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। पीएम के आने की सूचना के बाद भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है।
वर्चुअल माध्यम से बूथ अध्यक्षों से कर चुके हैं बात
चुनावी तारीखों के ऐलान के ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संवाद कर बनारस के कार्यकर्ताओं से बात की थी। साथ ही उन्होंने आठ विधानसभा के आठ बूथ अध्यक्षों से चर्चा कर सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कहीं थी।
पूर्वांचल से गुजरता है लखनऊ के गद्दी का रास्ता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो लखनऊ के गद्दी का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है। 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के 28 जिले की 164 सीटों में से बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं पिछले आंकड़े को देखें तो साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 102 सीट जीतकर सरकार बनाई गई थी। जहां 2007 में बसपा पूर्वांचल से 85 सीट जीतकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में सफल हुई थी। वहीं इस बार पुनः भारतीय जनता पार्टी 2017 के इतिहास को दोहराने के लिए लगातार अपने चुनावी कैंपेन को तेज कर रही है और यही वजह है कि पूर्वांचल के हर जिले में प्रचार प्रसार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारा है।