सार
उत्तर प्रदेश में गौ तस्करों की तलाश तेजी से चल रही है। पुलिस प्रशासन को इस गैंग के लोगों को पकड़ने में काफी सफलता मिल रही है। सोमवार को सोनू को पकड़ा तो वहीं अब रामपुर में भी गौ तस्करों को पकड़ा है। जिसके बाद उनके बीच मुठभेड़ में एक सदस्य घायल हो गया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गो तस्करों पर पुलिस प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। सोमवार को नोएडा में गो तस्कर को पकड़ा तो वहीं अब रामपुर में पुलिस ने गो तस्करों को पकड़ा है। इनको पकड़ते समय पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई। पुलिस को सूचना मिलने पर घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी इसपर एक्शन लेते हुए उनपर गोली चलाई जिसकी वजह से एक तस्कर को पैर में गोली लग गई और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अंकित मित्तल बोले- तस्करों ने की फायरिंग
ज्ञात हो कि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रामपुर के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि पुलिस और एसओजी की गो तस्करों से मुठभेड़ में एक गो तस्कर घायल हुआ। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि सूचना पर घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरा हुआ देखकर अभियुक्तों ने पुलिस पर भायरिंग की।
आत्मरक्षा में लगी तस्कर को गोली
एसपी अंकित ने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गई, दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनके पास से गोवंशीय पशु, दो तंमचे, फायर किए हुए और जिंदा कारतूस, गो वध करने के उपकरण बरामद हुए है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
गो तस्कर के सदस्यों को पहले भी किया गया गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने नोएडा में गो तस्कर गैंग के एक और 25000 रूपए के इनामी सोनू कसाई उर्फ मुंसी को सोमवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अरेस्ट किया गया था। सोनू गो तस्कर गैंग का सक्रिय सदस्य है और इसके पास गो तस्करी में प्रयोग किए जाने वाले औजार मिले थे। पुलिस ने इसके साथ के सभी साथियों को तलाशना शुरू कर दिया था। सोनू से पहले भी 17 मार्च को पुलिस ने इसी गैंग के शेखर को गिरफ्तार किया था। उसपर भी 25 हजार रुपये का इनाम था।