सार

भगवा गमछा वाले बदमाश ने 15 अप्रैल को लखीमपुर में भगवा गमछा लपेटकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। उसे हरदोई पुलिस ने उसके साथी के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। लखीमपुर में चेन स्नैचिंग को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल भी उठाया था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले की पुलिस ने लखीमपुर और हरदोई में चेन स्नैचिंग करने वाले बदमाश को उसके साथी सहित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जिले की पुलिस जब उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ उस वक्त हुई जब दिल्ली की घटना के बाद पुलिस सड़कों पर तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है उसमें से वह भगवा गमछा वाला भी है। भगवा गमछे वाले और उसके साथी ने 15 अप्रैल को लखीमपुर में भगवा गमछा लपेटकर चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। 

अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल
लखीमपुर में चेन स्नैचिंग के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्लिप शेयर करते हुए गमछा की बात कही थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सवाल खड़े थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि गमछे से पहचानिए चेन लुटेरे कौन हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास लखीमपुर और हरदोई में लूटी गई दो चेन, एक बाइक और दो असलहों के साथ कारतूस बरामद किया है। 

दिल्ली में घटना के बाद चेकिंग के दौरान पकड़ा
दिल्ली में हुई घटना के बाद पुलिस शहर कोतवाली इलाके में बावन रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार रुकने की बजाय पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकले। मछरेहटा गांव के पास पुलिस ने भाग रहे इन दोनों बदमाशों पर फिर जवाबी फायरिंग की, जिसमें ये दोनों बदमाश पैर में गोली लगने घायल हो गए।

इनमें से एक का नाम दीपक कश्यप है जो कानपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र और दूसरे का नाम आदित्य वर्मा है जो कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 15 अप्रैल को लखीमपुर में चेन स्नैंचिग की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा 13 अप्रैल को हरदोई में भी एक चेन स्नैचिंग की वारदात की थी। पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई दोनों चैन बरामद की है। इसके साथ दो अवैध तमंचे, कारतूस और बाइक बरामद की है।

बागपत में दो पक्षों में मारपीट से आधा दर्जन लोग हुए घायल, लड़की से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था विवाद

मायावती ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को पार्टी से किया निष्कासित, विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के अंदर एक और प्राशसनिक फेरबदल, 3 डीएम सहित 6 आईएएस अफसरों का तबादला

सीएम योगी को अन्न के रख-रखाव की चिंता, बोले- खाद्यान्न प्रोक्योरमेंट के लिए और बेहतर प्रबंधन की है आवश्यकता

दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर हुई हिंसा को लेकर यूपी में अलर्ट, प्रशासन के साथ खुफियां एजेंसियां भी सतर्क