सार

मैनपुरी में गुरुवार देर शाम एक जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी को सुलझाने पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मियों से ही आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते पुलिसकर्मियों और सिपाहियों से हो रही हाथापाई के बीच विवाद करने वालों ने मामला सुलझाने पहुंचे दारोगा को धक्का दे दिया, जिससे वे पास में बनी नाली में जा गिरे।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आती हैं जिनमें सूचना पर विवाद को सुलझाने गए पुलिसकर्मियों पर ही हमला हो जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया, जहां गुरुवार देर शाम एक जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हो रही कहासुनी को सुलझाने पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मियों से ही आरोपियों ने हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते पुलिसकर्मियों और सिपाहियों से हो रही हाथापाई के बीच विवाद करने वालों ने मामला सुलझाने पहुंचे दारोगा को धक्का दे दिया, जिससे वे पास में बनी नाली में जा गिरे। हालाकि, घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

पुलिसकर्मियों पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए शुरू हुई हाथापाई
पूरा मामला यूपी के जिला मैनपुरी स्थित घिरोर क्षेत्र के गांव ककरारा का है। जहां रहने वाले प्रदीप कुमार और विद्याराम  के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही कल्होर पछां चौकी पर तैनात दरोगा सुधीर कुमार चौकी में तैनात दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष आग बबूला हो गए और  दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक पक्ष की महिला ने मामला सुलझाने पहुंचे दारोगा पर थप्पड़ मारने व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए दारोगा और सिपाहियों से हाथापाई शुरू कर दी। 

पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही पहुंची भारी फोर्स
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर हो रही हाथापाई और धक्कामुक्की के बावजूद पुलिसकर्मी दोनों पक्षों के विवाद सुलझाने के लिए उन्हें समझाते रहे, लेकिन उसी बीच गुस्से धक्कामुक्की कर रहे लोगों ने दारोगा को नाली में गिरा दिया, जिससे वे चोटिल हो गए। मामला बिगड़ता देख दारोगा और सिपाहियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और घटना के जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद गांव में आनन फानन में और अधिक फोर्स भेजी गई। भारी संख्या में फोर्स आने की जानकारी मिलते ही झगड़ा कर रहे पुरुष वहां से भाग गए थे। बताया गया कि मौके पर आरोपियों के यहां दबिश के दौरान घर पर सिर्फ महिलाएं ही मौजूद मिलीं। स्थानीय थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम घटना के बाद से फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
थाने मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के गांव ककरारा में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में पुलिस के सामने ही मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला ने दरोगा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए हाथापाई कर दी। सिपाहियों से भी हाथापाई की गई। धक्कामुक्की में दरोगा नाली में जा गिरे। पुलिस टीम पर हमला की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया। तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में जुटी है। इसके साथ ही घिरोर थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई अभद्रता नहीं की गई, महिला की ओर से ही दरोगा और सिपाहियों के साथ अभद्रता करते हुई हाथापाई की गई। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

पति को बाजार में गर्लफ्रेंड के साथ घूमता देख पत्नी ने की जमकर पिटाई, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका हुई फरार