सार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री मामले में 3 फरवरी को सुनवाई होनी है। याची ने आरोप लगाया है कि हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज की प्रथमा, मध्यमा, विशारद डिग्री हाईस्कूल के समकक्ष मान्य नहीं है। जबकि केशव प्रसाद ने इसी डिग्री के आधार पर ही आगे की शिक्षा ग्रहण की है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) की डिग्री मामले पर 3 फरवरी को सुनवाई होगी। डाली गई अर्जी में एसीजीएम प्रयागराज (Prayagraj) के 4 सितंबर 2021 को पारित आदेश को चुनौती दी गई है। मजिस्ट्रेट के समक्ष फर्जी डिग्री की शिकायत करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई थी।
आपको बता दें कि मजिस्ट्रेट के द्वारा अर्जी खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट में इसी आदेश को चुनौती दी गई। आरोप लगाया गया है कि हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयागराज की प्रथमा, मध्यमा, विशारद डिग्री हाईस्कूल के समकक्ष मान्य नहीं है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसी डिग्री के आधार पर ही आगे की शिक्षा भी ग्रहण की है।