सार
यूपी के प्रयागराज में एक महिला वकील के द्वारा डाकघऱ में जमकर हंगामा किया गया। इस बीच महिला वकील ने डाक कर्मचारियों की पिटाई भी की। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई।
प्रयागराज: महिला वकील के द्वारा कचहरी डाकघर में कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला वकील ने पहले काउंटर पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद उसने बगल में बैठी महिला कर्मचारी से भी मारपीट की। इसके बाद महिला ने अपने साथी वकीलों को भी बुलाकर जमकर हंगामा किया। काफी संख्या में डाकघर पहुंचे वकीलों ने दो और कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
जल्दी काम करवाने की बात पर शुरू हुआ था विवाद
मामले को लेकर सीओ कर्नलगंज ने जानकारी दी कि दोनों ही पक्षों के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सीओ ने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस की ओऱ से जानकारी दी गई कि महिला वकील जिला कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। महिला वकील अंकिता शर्मा पति प्रशांत शर्मा के साथ में कचहरी पहुंची हुई थीं। कागज की रजिस्ट्री कराने के दौरान ही यह पूरा वाकया सामने आया। वहां रजिस्ट्री काउंटर पर डाक कर्मचारी सज्जन कुमार बैठे थे। डाक कर्मचारी ने बताया कि महिला वकील ने काम जल्दी करने की बात कही और काउंडर के अंदर पहुंच गई। जिसके बाद यह पूरा विवाद सामने आया।
पोस्टमैन की भी पिटाई की गई
विवाद शुरू होने के बाद देखते ही देखते महिला वकील ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद स्टाफ ने बीच बचाव का प्रयास भी किया तो वह उन पर भी हमलावर हो गईं। इस बीच सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो महिला वकील जमकर हंगामा करने लगी। इसी बीच अन्य वकील भी वहां आएं और जमकर विवाद हुआ। डाककर्मी माहौल को बिगड़ता देख वहां से हट गए। इसके बाद वकीलों ने दो पोस्टमैन की ही पिटाई कर दी। मामले को लेकर डाक कर्मचारियों ने बताया कि यहां ज्यादातर वकील ही आते हैं और आए दिन विवाद होता रहता है। हालांकि महिला वकील की ओऱ से कई गई हरकत के बाद मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है।
कॉरिडोर बनने के बाद आसान होंगे बांके बिहारी के दर्शन, पार्किंग समेत इन चीजों का रखा जा रहा ध्यान