सार

संगम नगरी के यमुनापार इलाके नैनी में एक युवक को आरोपियों ने रेकी कर के मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने उस स्थान को चुना जहां सन्नाटा रहता है। मृतक बृजेश बच्चों को स्कूल से लेने के लिए जा रहा था। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में यमुनापार इलाके के नैनी में एक युवक की हत्या के पहले रेकी की गई थी। इस इलाके में युवक बृजेश सिंह की हत्या से पहले हत्यारों ने रेकी की थी। बृजेश की हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे साफ है कि हमलावरों ने बकायदा रेकी की थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने उस स्थान को चुना जहां सन्नाटा रहता है।

नैनी इलाके के बृजेश की हत्या गुरुवार को मलहरा फाटक के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यह साफ को गया था कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। आरोपियों को पता था कि वह बच्चों को लेने दोपहर में स्कूल आएगा इसलिए आशंका है कि घटनास्थल के आसपास ही वह पहले से घात लगाकर बैठे थे। 

बृजेश ने बाइक पेड़ के नीचे जैसे ही खड़ी की उसी समय तेजी से आए बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसे संभालने तक का मौका नहीं दिया। खून से लथपथ बृजेश के शरीर जब जमीन पर गिर गया तब हमलावर वहां से भागे। वहां से कुछ दूर पर मौजूद लोगों का कहना है कि हमलावरों ने मुंह पर गमछा बांध रखा था।  

मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रहती है कम
इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो वह बृजेश का शव पड़ा था। बगल में उसकी बाइक खड़ी थी। कारतूस के पांच खोखे भी मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। खोखे 315 बोर कारतूस के थे। पुलिस ने कहा कि तमंचे से युवक को गोली मारी गई थी। बृजेश सिंह की हत्या के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर छिवकी रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क की ओर भागे क्योंकि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम रहती है। बृजेश के परिजनों ने बताया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने और घर लाता था। कभी-कभी उसका भाई अजीत सिंह भी बच्चों को लेने स्कूल चला जाता था।

आरोपियों के करीबियों से हो रही पूछताछ
इस वारदात के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए नैनी, औद्योगिक, घूरपुर पुलिस के साथ ही एसओजी यमुनापार को लगाया गया है। सर्विलांस टीम के भी मदद ली जा रही है। पुलिस की टीमों ने हमलावरों के कई करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया है। इन सभी आरोपियों के ठिकानों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही लोकेशन के लिए उन सभी आरोपियों के मोबाइल नंबरों को ट्रेस किया जा रहा है। 

अलीगढ़: कोर्ट ने एक साथ इतने लोगों को सुनाई फांसी की सजा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ 3 दिन में एकाउंट में आएगा पैसा...रिटायरमेंट कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

BJP सांसद साक्षी महाराज ने रिपीट किया विवादित पोस्ट, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पथराव मामले में दिया बड़ा बयान, बोले- जुमा की नमाज होगी फिर निकलकर पत्थर मारेंगे