सार

खुद को सीओ बातकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाली लुटेरी हसीना के किस्से इन दिनों चर्चाओं में हैं। आरोप है कि वह पैसे देने से इंकार करने पर छीनाझपटी भी करती है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में लगी हुई है। 

प्रयागराज: यूपी और एमपी की सीमा पर एक महिला द्वारा खुद को सीओ बता ट्रक चालकों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया। यही नहीं पैसे ने देने पर वह छीनाझपटी भी करती है। मामले को लेकर पुलिसवालों के बीच भी चर्चा हो रही है। हालांकि पुलिस इसको लेकर सामने आकर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। रिपोर्टस के अनुसार महिला रात के अंधेरे में कार में तीन लोगों के साथ सवार होकर हाईवे पर निकलती है। इस बीच वह ट्रक, टैंकर, डंपर को रोककर उनके कागजातों की जांच करती है और फिर धौंस जमाकर रुपए ऐंठ लेती है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं है अगर ऐसी कोई बात होती है तो जांच की जाएगी।

मुखबिर से भी मिली पुलिस को जानकारी

वहीं खीरी थाना क्षेत्र के उप्र-मप्र की सीमा पर एक कथित महिला द्वारा खुद को सीओ बताकर ट्रक चालकों से वसूली की चर्चा आम हो गई है। इसको लेकर पुलिस भी सक्रिय है। दारोगा धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि खुद को कथित सीओ बताने वाली महिला की जानकारी मुखबिर से मिली। महिला अपने तीन साथियों के साथ सफेद रंग की बोलेरो से निकलती है। वह रास्ते से गुजर रहे ट्रकों, डंपर और अन्य वाहनों को रोककर उनके कागजात को चेक करती है। इसके साथ ही वहां पर धन उगाही की जाती है।

पुलिस के पहुंचने से पहले हुई फरार

वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बूथ कौंदी से बेलन नहर की ओऱ से होते हुए बरेठी नहर पुलिस पर रात तकरीबन 12.30 बजे पहुंची। वहां तीन-चार ट्रक खड़े हुए थे। जैसे ही वहां पर पुलिस के आने की आहट हुई तो कथित सीओ वहां से रफुचक्कर हो गई। ट्रक चालकों की ओऱ से बताया गया कि महिला तीन-तीन हजार रुपए की मांग कर रही थी। वहीं मामले को लेकर कथिततौर पर एक वीडियो भी सामने आय़ा है। वहीं मामले को लेकर खीरी थाना प्रभारी ने पहले इस मामले को अफवाह बताया फिर बाद में कहा कि घटना का पता लगाया जाएगा। 

लखनऊ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर व्यापारी से मांगी रंगदारी, मूसेवाला की तरह हत्या करने की दी धमकी

आगरा: पति ने हैवानियत की सारी हदे की पार, बेटियां पैदा होने पर पत्नी को दी दर्दनाक सजा

काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को कार्बन से मुक्त करने के लिए मंदिर प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है प्लान