सार

काशी में गंगा का जलस्तर इन दिनों घटने लगा है। इस बीच नौका संचालन भी शुरू हो गया है। इस बीच होटलों और नावों की बुकिंग फुल हो गई है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के साथ सुरक्षा इंतजाम का भी ख्याल रखा जा रहा है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी में गंगा का जलस्तर तेजी से घटने लगा है। जलस्तर घटने के साथ ही अब नौका संचालन भी शुरू हो गया है और नौका संचालन शुरू होने से नागरिकों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। इन सब के बीच काशी में आगामी त्योहारों को लेकर नाविकों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
काशी में इस बार देव दीपावली 7 नवंबर को मनाई जा रही है। देव दीपावली की तिथि तय होने के बाद काशी में जल से काशी की भव्य देव दीपावली देखने के लिए लोग ने बजड़ो और नौकाओं की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस बार देव दीपावली में नाविकों ने भी खासा प्लान तैयार किया है। नावेद इस बार बड़े को फूलों एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाएंगे, जिससे घाट पर होने वाले देव दीपावली की भव्यता घाटों के साथ-साथ गंगा की लहरों में भी दिखाई देगा।

नाविकों ने तेज की तैयारियां, आने लगी बुकिंग 
अस्सी घाट स्थित नाव संचालक अजय साहनी ने बताया कि पिछले 2 महीनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण हमारे रोजगार पर काफी असर पड़ा था लेकिन अब मां गंगा तेजी से घट रही हैं और उम्मीद है कि हफ्ते भर में घाटों का संपर्क पुनः शुरू हो जाएगा। नौका संचालन शुरू होने के साथ ही हमें आगामी त्यौहारों के लिए बुकिंग भी आना शुरू हो गया है काशी में सबसे बड़ा त्यौहार जो दीपावली 7 नवंबर को मनाया जा रहा है। इसको लेकर हमें तमाम जगहों से बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं और हम इस बार देव दीपावली में पूरी तरह से तैयार हैं जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक काशी की इस भव्य जो दीपावली को देख सकें। इसके लिए हम लोग अपने नाव का को फूलों और लाइटों से सजाएंगे उसके साथ-साथ सेफ्टी के लिए हम लोग नाव पर एक गोताखोर और लाइफ जैकेट के साथ-साथ अन्य बचाव के उपकरण भी रखेंगे। 

भव्य रूप से मनाई जायेगी देव दीपावली 
घाटों पर स्थित तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि इस बार बाबा विश्वनाथ काली डोर धाम बनने के बाद पहली बार देव दीपावली मनाई जा रही है जिसको देखते हुए हम लोगों ने तैयारियां तेज कर दी है । तीर्थ पुरोहित राहुल पांडे ने बताया कि हम लोगों को देश विदेश से जजमान फोन कर रहे हैं और उनका कहना है कि देव दीपावली को लेकर होटल और नाव की बुकिंग कैसे हो रही है और वह लोग बुकिंग करा रहे हैं। इस समय काशी में जो दीपावली के दिन सारे होटल और नाव बुक हो चुके हैं और घाट पर स्थित आयोजकों द्वारा भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं जिससे इस बार की देव दीपावली और भी भव्य तरीके से मनाई जा सके।

बारात में जमकर चले थप्पड़ और बेल्ट, खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल