सार

यूपी में चुनाव की तारीखों के नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जारी है। इसी बीच मेरठ में उम्मीदवार का ऐलान होने के बाद भाजपा नेताओं और उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। तीन विधानसभा सीटों पर यह विरोध प्रदर्शन हुआ। 

अनमोल शर्मा
मेरठ:
यूपी के प्रथम चरण का चुनाव नजदीक है और इसके लिए भाजपा पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा की पहली सूची जारी होते ही प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया। विरोध करने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ता या नेता है। मेरठ में तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का विरोध लगातार जारी है।

महाभारत की धरती हस्तिनापुर में बगावत
हस्तिनापुर से भाजपा के जल शक्ति एंव बाढ नियंत्रण विभाग के मंत्री दिनेश खटीक को पार्टी ने पुनः टिकट दिया है। 2017 की मोदी लहर में दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर से जीत हासिल की थी। इस पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से टिकट दिया है। टिकट मिलते ही हस्तिनापुर से पूर्व विधायक गोपाल काली ने उनका जमकर विरोध करना शुरु कर दिया। गोपाल काली ने अपनी फेसबुक पर दिनेश खटीक का विरोध जताते हुए घोषणा कर दी कि दिनेश खटीक को हराने के लिए निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सिवालखास विधानसभा में भी विरोध
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह को भाजपा ने सिवालखास विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिछले दो दिन से मनिंदर पाल सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और क्षेत्रीय कार्यालय में जमकर नारेबाजी भी की। यहाँ क्षेत्र के लोगो का कहना है कि पार्टी ने बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया है,जबकि टिकट विधानसभा के ही किसी अवेदेनकारी को देना चाहिए था। 

शहर विधानसभा में भी बगावत
शहर विधानसभा में भी कमल दत्त शर्मा के खिलाफ विरोध की चिंगारी सुलगती नजर आ रही है। कमल दत्त शर्मा के खिलाफ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला के समर्थक विरोध कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि कमल दत्त शर्मा की खराब छवि है और उनका टिकट नही होना चाहिए था। रविवार को कई कार्यकर्तओं ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर प्रदर्शन किया था। बता दें कि सोशल मीडिया पर कमल दत्त शर्मा की महिला को थप्पड़ मारते हुए का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।