सार

यूपी के जौनपुर की रहने वाली 2 लड़कियों का ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन हुआ है। जिसके बाद से दोनों परिवारों में खुशी की लहर है। सीमित संसाधनों के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में पहचान बनाने वाली राधा के परिवार को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। 

जौनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के जौनपुर की रहने वाली 2 लड़कियों का ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन हुआ है। जिसके बाद से दोनों परिवारों में खुशी की लहर है। सीमित संसाधनों के बावजूद इंटरनेशनल लेवल पर ऑलराउंडर प्लेयर के रूप में पहचान बनाने वाली राधा के परिवार को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। 

पिता का मुंबई में है दूध का बिजनेस
राधा जौनपुर के अजोशी गांव की रहने वाली हैं। दूसरी शिखा पांडेय चंदवक थाना के मचहटी गांव की रहने वाली हैं। राधा के पिता प्रकाश चंद्र यादव मुंबई में डेयरी उद्योग से जुड़े हैं। वह कहते हैं, बेटी राधा की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई। इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मेरे पास मुंबई आ गई और क्रिकेट की कोचिंग लेने लगी। 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। शुरुआत में वह मुंबई टीम का हिस्सा थी। धीरे धीरे वो ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आई। वर्तमान में गुजरात से खेलती है। 

राधा की चाची पुष्पा कहती हैं, जब वह छोटी थी तो खेत में क्रिकेट खेलती थी। अब इंडिया के लिए खेलेगी। बहुत खुशी की बात है। ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और गांव और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करती रहे।

वहीं, शिखा पांडे की चाची कुंता कहती हैं, गांव की लड़की जितना आगे बढ़े उतनी अच्छी बात है। बता दें, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। यह टूर्नामेंट 21 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया। 

ये है आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 भारतीय क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी।