सार
यूपी के रायबरेली में करवाचौथ के दूसरे दिन पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं मृतका के मायके वालों ने दामाद के खिलाफ तहरीर देकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
रायबरेली: करवाचौथ के मौके पर पत्नी ने व्रत रखकर पति की लंबी उम्र की कामना की थी। दूसरे दिन उसी पति ने बच्चों के सामने अपनी पत्नी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। युवक शराब पीकर घर पहुंचा था। जब पत्नी ने उसका विरोध किया तो उसने पत्नी की तबतक पिटाई की जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपी पत्नी को उसी हाल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। मासूम बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया तो आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। यह घटना गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के सोमवंशी गांव का है।
मासूम बच्चे बने मां की हत्या के गवाह
सोमवंशी गांव निवासी बच्चूलाल अपनी पत्नी विंदेश्वरी और 5 बेटियों व 2 बेटों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि घर की आर्थिक स्थिति ठाक नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। इस दौरान उसने शराब पीना शुरूकर दिया। वहीं 7 साल की मासूम जो अपनी मां की हत्या का गवाह रही, उसने बताया कि सुबह 8 बजे उसके पापा शराब पीकर घर आए थे। इस दौरान सारे भाई बहन सो रहे थे। अचानक से उन दोनों के बीच में लड़ाई होने लगी। किरन ने बताया कि उसकी मम्मी सुबह-सुबह शराब पीने के लिए गुस्सा कर रही थीं और पापा उनको गालियां दे रहे थे।
शराब पीने को लेकर दंपति में हुआ विवाद
मासूम ने आगे बताया कि थोड़ी देर बाद पापा ने गुस्से में कहा कि चुप हो जाओं वरना लाठियों से तुम्हें मारूंगा। इसके बाद मम्मी तो चुप हो गईं लेकिन पापा ने लाठी लेकर उनकी पिटाई करना शुरूकर दिया। इस दौरान मासूम बच्चों ने बच्चूलाल के पैर पकड़ते हुए अपनी मां को छोड़ने के लिए कहने लगे। लेकिन आरोपी उसके बाद भी पत्नी को तबतक पीटता रहा जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं गई। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को काफी उछाने की कोशिश की। विंदेश्वरी के नहीं उठने पर बच्चे रोते हुए पड़ोसियों के घर पहुंच गए और उनको पूरी जानकारी दी।
पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
वहीं मृतका विंदेश्वरी के परिजनों ने दामाद के खिलाफ तहरीर देकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं फॉरेंसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीने को लेकर दंपति के बीच में विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भज दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
रायबरेली: मां की चिता को अग्नि देतीं बेटियां, पिता बोले- दोनों ने कभी बेटे की कमी महसूस नहीं होने दी