सार
काशी में 10 हजार कार्यकर्ता इस महाअभियान से जुड़ेंगे। हर तरह के कूपन वाराणसी के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकाल तक आ चुके हैं। अब बस एक फरवरी जब विहिप के वाराणसी में 10 हजार कार्यकर्ता टोलियों में लोगों के घरों तक जाकर कूपन के जरिए धनसंग्रह करेंगे।
वाराणसी (Uttar Pradesh) । अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण के लिए चंदा जुटाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन तैयार कराए हैं। खबर है कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से विश्व हिंदू परिषद की ओर से धन संग्रह अभियान की शुरुआत हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फरवरी से कूपन के जरिए धन संग्रह भी शुरू हो जाएगा।
1000 रुपए का कूपन आना है अभी बाकी
मकर संक्रांति से शुरू हो रहे धन संग्रह के देशव्यापी महाभियान के तहत दो तरह से धन संग्रह किया जाएगा। जिसके तहत 15 से 31 जनवरी तक चलने वाले धन संग्रह में 20 लाख उससे ज्यादा का भी दान रसीद काटकर लिया जाएगा। इसके बाद 1 फरवरी से 27 फरवरी रविदास जयंती तक कूपन के माध्यम से धन प्राप्त किए जाएंगे।
घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
कूपन के माध्यम से धन संग्रह करने के लिए कार्यकर्ताओं में प्रत्येक वार्ड के लिए 5 लोगों की टोली बनाई गई है। जिसमें हर वार्ड के प्रतिनिधि शामिल होंगे और घर-घर जाकर संपर्क करेंगे। वाराणसी में अभी 10 और 100 रुपयों के आ चुके कूपन के अलावा एक हजार रुपये का कूपन आना बाकी है।
वाराणसी में 1 फरवरी से चलेगा अभियान
काशी में 10 हजार कार्यकर्ता इस महाअभियान से जुड़ेंगे। हर तरह के कूपन वाराणसी के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकाल तक आ चुके हैं। अब बस एक फरवरी जब विहिप के वाराणसी में 10 हजार कार्यकर्ता टोलियों में लोगों के घरों तक जाकर कूपन के जरिए धनसंग्रह करेंगे।