सार
राजधानी लखनऊ में आरएसएस दफ्तरों को उड़ाने की धमकी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि राज्य की सरकार ऐसे लोगों से निपटने में सक्षम है।
लखनऊ: थाना अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सऐप के माध्यम से दी गई तीन अलग-अलग भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज में आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसी पर सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक बयान दिया है।
जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, 'ऐसी घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं उनके खिलाफ जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कार्यालय या प्रतिष्ठान को असुरक्षित करने की कोशिश कर रहे लोग अपनी मानसिकता बदल लें। जो लोग ऐसे कार्य करके प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार उनसे निपटने में सक्षम है। उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।'
जानिए क्या हा पूरा मामला
बता दें कि आरएसएस से जुड़े सुल्तानपुर के प्रोफेसर डॉ. नीलकंठ मणि को 5 जून की रात को वॉट्सऐप के जरिए अलग-अलग भाषाओं में मेसेज भेजे गए थे और संघ के कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। मैसेज में उत्तर प्रदेश के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं, लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय के एक कर्मचारी राहुल ने बताया कि संघ को सीधे तौर पर किसी तरीके की धमकी नहीं मिली है, लेकिन प्रोफेसर नीलकंठ के फोन पर मेसेज आया था ।जिसके बाद से यहां पर लगातार पुलिस का आना-जाना लगा हुआ है।
आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि आरएसएस दफ़्तर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है। तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है। राज मुहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी।
तीन भाषाओं में मैसेज भेजकर आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
रात में हुई शादी के चंद घंटे बाद उजड़ा दुल्हन का सुहाग, दूल्हे की मौत के बाद सदमे में परिजन