सार

बरेली में महिला सिपाही को लेकर थाने में बवाल हो गया। दो सिपाहियों के आपस में भिड़ने के बाद गोली भी चल गई। हालांकि गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मामले में 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिराई गई है। 

बरेली: थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर सोमवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। आपस में ही दो सिपाही यहां पर भिड़ गए और एक ने फायर भी झोंक दिया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। थाना स्तर पर इस मामले की दबाने का भी प्रयास हुआ लेकिन जैसे ही अफसरों को इसकी जानकारी हुई तो वह दंग रह गए। 

गाली-गलौच के बाद झोंक दी फायर
मामले की जानकारी मिलने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। इसी के साथ दूसरे सिपाही और इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया गया। यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरी घटना बहेड़ी थाने से सामने आई। यहां महिला सिपाही को लेकर सोमवार की रात दो सिपाही एक दूसरे से भिड़ गए। तू-तड़ाक के बाद गाली गलौच शुरू हो गई। कोई कुछ भी समझ पाता इससे पहले ही एक सिपाही ने फायर झोंक दिया। जिस रिवाल्वर से यह फायर की गई वह दारोगा की थी जिसे वह कुछ देर पहले ही थाने पर जमा करवाकर गया था। फायरिंग में गोली थाने के फर्श में जा घुसी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। 

तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
मामले की जानकारी लगते ही एसपी क्राइम थाने पहुंचे और उत्पाती सिपाहियों से बातचीत की। इसके बाद गोली चलाने वाले सिपाही मोनू को सस्पेंड कर दिया गया। इसी के साथ सिपाही योगेश को उन्होंने लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले में इंस्पेक्टर क्राइम को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। थाने में हुई इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी खुलकर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। देर रात तक मामले को छिपाने का भर्षक प्रयास भी किया गया। हालांकि एसपी क्राइम के थाने पहुंचने के बाद इस पूरे वाकया का खुलासा हुआ। 

घोर लापरवाही की दास्तां है लेवाना होटल अग्निकांड, नोटिसों के बाद भी बेपरवाह होता रहा संचालन