सार
यूपी के सहारनपुर जिले में दो पक्षों के बीच सोमवार की सुबह लाठी-डंडे चल गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठियों से जमकर पीटा। इस झगड़े की वजह से एक की मौके पर मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठियों से खूब पीटा। इस वजह से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं झगड़े से करीब पांच लोग घायल भी हुए है। आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी विपिन ताडा फोर्स के साथ पहुंचे और मामले की जांच की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुरक्षा को लेकर गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
खेत से सब्जी काटकर वापस लौट रहे थे किसान
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सरसावा थाना के गांव बीदपुर का है। इस गांव में शराफत और नसीर का परिवार रहता है। यह दोनों भाई है और इनके पास 125 बीघा जमीन है। दोनों पक्षों के विवाद में शराफत की मौके पर मौत हो गई। वहीं भाई नसीर का कहना है कि सोमवार सुबह शराफत भाई के साथ खेत पर सब्जी काटने के लिए गया था। इसके साथ ही नसीर के बच्चे दिल बहार, आमिर और सोहेल भी थे। सब्जी काटने के बाद बच्चों को घर जाने के लिए बोल दिया और उसके बाद वह दोनों भी खेत से घर लौट रहे थे।
हवा में आरोपियों ने देसी तमंचे से की फायरिंग
घर वापस आने के दौरान गांव के ही मांगा, मनोज, कार्तिक और लवी ने धारदार हथियार से हमला किया। शराफत के सिर पर चोट लगने की वजह से वह जमीन पर तुरंत गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपियों के पास धारदार हथियार और देसी तमंचा भी था। हवा में फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए। इस हमले में सोहेल (18) और परवाज (20) भी घायल हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोहेल नसीर का लड़का और अरबाज मृतक शराफत का लड़का है।
मृतक के परिवार का किसी से भी नहीं था विवाद
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि परिवार का किसी से भी विवाद नहीं था। वह अपने काम से मतलब रखते थे और अगर किसी से झगड़ा होता भी था तो शराफत समझाकर लड़ाई शांत कर देता था। आगे कहते है कि आरोपियों ने किस बात पर इस वारदात को अंजाम दिया है, इसका पता नहीं है। इस पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि दो पक्षों में सुबह विवाद हुआ। इस दौरान एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। आगे कहते है कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी उसके बाद ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।