सार
राम मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान द्वारा की गई टिप्पणी पर अयोध्या के संत नाराज हो गए हैं। अयोध्या के संतों ने पाकिस्तान की टिप्पणी के बाद नसीहत देते हुए कहा है कि पाकिस्तान अपने हद में रहे नहीं तो इस्लामाबाद में भी राम मंदिर बनेगा
अयोध्या(Uttar Pradesh). राम मंदिर निर्माण को लेकर पाकिस्तान द्वारा की गई टिप्पणी पर अयोध्या के संत नाराज हो गए हैं। अयोध्या के संतों ने पाकिस्तान की टिप्पणी के बाद नसीहत देते हुए कहा है कि पाकिस्तान अपने हद में रहे नहीं तो इस्लामाबाद में भी राम मंदिर बनेगा। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने अयोध्या के संतों से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए भारत सरकार से इसपर माकूल जवाब देने की मांग की।
राम मंदिर मामले पर पाकिस्तान ने बेतुका बयान दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राम मंदिर बनाने के निर्णय की आलोचना की है। पाक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से किये गये ट्वीट के अनुसार कहा गया कि 'एक ओर जब दुनिया COVID19 से जूझ रही है, RSS-BJP गठबंधन 'हिंदुत्व' के एजेंडे को आगे बढ़ाने में व्यस्त है। बाबरी मस्जिद स्थल पर एक मंदिर के निर्माण की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है और पाक सरकार के लोग इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं.' पाक के इस बयान के बाद देश के साधु-संतों में उबाल आ गया है।उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
देश के हिन्दू-मुस्लिमों को लड़ाने की कोशिश कर रहा पाक
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बंटवारे के समय बहुत से ऐसे मंदिर थे जो पाकिस्तान के हिस्से में चले गए, जिन को वहां की सरकार ने ध्वस्त करवा दिया। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है। भारत में बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का समर्थन किया है। हिंदुस्तान में हिंदू-मुसलमान के बीच में विवाद होता रहे इस उद्देश्य से पाकिस्तान ने राम मंदिर के मुद्दे को उठाया है। यह हमारे देश की बात है इसमें दखल देने की आवश्यकता पाकिस्तान को नहीं है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि विश्व में आतंकवाद फैलाते हैं बॉर्डर पर धोखे से हमला करके हमारे सैनिकों को मारते हैं। भारत सरकार से मांग करता हूं कि इनको सबक सिखाना चाहिए।
पाकिस्तान की हताशा आ रही सामने
अयोध्या के संत मिथिला बिहारी दास ने एशियानेट से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का ये बयान उनकी हताशा और निराशा से युक्त है। समूचा विश्व इस समय कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। पाक के पास इस महामारी से लड़ने की भी व्यवस्था नही है और वह भारत के निजी मामलों में टांग अड़ा रहा है। ये देश के संतों की चेतावनी है कि अगर पाक नही सुधरा तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
आदिकाल से है भगवान राम का मंदिर
अयोध्या संगीत घराने के संत मानस दास ने एशियानेट से बातचीत के दौरान कहा ''हमारे देश की मिट्टी हमें वह शक्ति है देती भारत सा एक बालक भी पकड़ वनराज को लेटा''। पाक ही नही पूरी दुनिया को ये समझना चाहिए कि अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्म स्थान है। यहां आदिकाल से राम मंदिर है। सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए ये उनके आराध्य का पवित्र स्थान है। ये मंदिर तो उसी स्थान पर बनाया जा रहा है जहां पहले से ही मंदिर था। ऐसे में पाकिस्तान को दर्द क्यों हो रहा है। हम सभी साधु संत मांग करते हैं कि अगर भारत सरकार पाकिस्तान के इस बयान के बदले उन्हें सबक सिखाए।